बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान घर में 3-0 से हार गया है (PIC: AP)
नई दिल्ली. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी के साथ बढ़ोतरी की है. बाबर ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में नए रिकॉर्ड बनाए है. बाबर के इस तेजी के साथ बढ़ने के कारण उनकी तुलना अक्सर विराट कोहली से होती रहती है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इस मामले में सभी को आईना दिखाया है. पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का ने फैन्स को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि विराट कोहली के साथ बाबर आजम की तुलना करनी बंद कर देनी चाहिए. इसके साथ ही कनेरिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की करारी हार के बाद कप्तान बाबर आजम को लताड़ लगाई है.
दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मौजूदा पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम में किसी भी खिलाड़ी की तुलना भारत के महान बल्लेबाज कोहली और रोहित शर्मा से नहीं की जानी चाहिए. कनेरिया की यह टिप्पणी पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कराची में तीसरे टेस्ट के दौरान आई थी. हालांकि, घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान तीसरा टेस्ट मैच 8 विकेट से हारा है.
Ranji Trophy: सूर्यकुमार यादव के बल्ले का चल रहा जादू, जड़ दी ताबड़तोड़ फिफ्टी
कनेरिया ने कहा, ”लोगों को बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करना बंद कर देना चाहिए. विराट कोहली और रोहित शर्मा बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान की टीम में ऐसा कोई नहीं है, जिसकी तुलना उनसे की जा सके. यदि आप उनसे बात करते हैं, तो वे खुद को किंग दिखाते हैं. लेकिन जब आप उन्हें परिणाम देने के लिए कहेंगे, तो वे जीरो हैं.”
कनेरिया ने टेस्ट सीरीज में बाबर के नेतृत्व कौशल की आलोचना करते हुए इसे “जीरो” रेटिंग दी है. उन्हें लगता है कि बाबर के पास लाल गेंद के प्रारूप में पाकिस्तान का नेतृत्व करने की क्षमता नहीं है और उन्हें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम से गुर सीखने चाहिए. उन्होंने कहा, ”बाबर आजम कप्तान के रूप में एक बिग जीरो हैं. वह टीम का नेतृत्व करने के लायक नहीं हैं. वह टीम का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं, खासकर जब टेस्ट क्रिकेट की बात आती है. सीरीज के दौरान बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम को देखकर उनके पास कप्तानी सीखने का अच्छा मौका था. या, वह अपने अहंकार को एक तरफ रख सकते थे और सरफराज अहमद से कप्तानी करने के लिए कह सकते थे.”
FIFA World Cup जीतकर भी फुटबॉल का ‘किंग’ नहीं बना अर्जेंटीना, अभी भी ब्राजील के सिर सजा ‘ताज’
उन्होंने आगे कहा कि कप्तान बाबर आजम ने इस साल 1000 से अधिक रन बनाए हैं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं है, क्योंकि टीम महत्वपूर्ण गेम जीतने में असमर्थ रही है. कनेरिया ने कहा, “इस पाकिस्तानी टीम का रवैया बकवास था. ऐसा लग रहा था जैसे हम ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में खेलने वाली मेहमान टीम हैं. खिलाड़ियों ने टीम में अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए अपने रन बनाए. बाबर आजम ने 1000 रन बनाए. उन्हें अचार बनाना चाहिए और अपने कमरे में टांग लेना चाहिए. इंग्लैंड ने हमें सभी विभागों में कुचल दिया.”
बता दें कि बेन स्टोक्स और बेन डकेट ने पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन महज 38 मिनट के खेल के बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान का वाइटवॉश करने में मदद की. लेग स्पिनर रेहान अहमद अपने पदार्पण टेस्ट में पांच विकेट झटकने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए, जिससे इंग्लैंड की टीम 17 साल में अपने पहले टेस्ट दौरे पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से जीत लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Ben stokes, Danish Kaneria, Pakistan cricket team, Pakistan vs England, Virat Kohli
शादीशुदा डायरेक्टर से प्यार कर बैठी थीं आशा पारेख, बाद में जो अंजाम हुआ, उसे जान हैरान रह जाएंगे
400 रुपये से कम में खरीदें Redmi का सस्ता फोन, अमेजन दे रही बंपर छूट, डुअल कैमरा सेटअप से लैस है डिवाइस
5 भारतीय दिग्गज, जो नहीं जड़ सके IPL में एक भी शतक, इंडिया के लिए 20 सेंचुरी जड़ने वाला भी लिस्ट में शामिल