मैन ऑफ द मैच सैम करेन ने 18 गेंदों पर 35 रन बनाने के बाद 1 विकेट भी लिया. (AP)
मैनचेस्टर. ऑलराउंडर सैम करेन और लियाम लिविंगस्टोन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की बदौलत इंग्लैंड ने वर्षा प्रभावित दूसरे वनडे में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को 118 रन से हरा दिया. मेजबान टीम ने इस जीत के साथ 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली. बारिश के कारण मैच 4 घंटे की देरी से शुरू हुआ और इसे 29-29 ओवर का कर दिया गया. सैम करेन ने 18 गेंदों में 35 जबकि लिविंगस्टोन ने 26 गेंद में 38 रन बनाए. करेन ने 2 ओवर में 5 रन देकर एक विकेट भी लिया, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 28.1 ओवर में 201 रन पर आउट हो गई. टीम ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी को 20.4 ओवर में 83 रन पर समेट दिया. दक्षिण अफ्रीका के 4 बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम रहे जबकि सिर्फ 3 खिलाड़ियों ने दहाई के आंकड़े में रन बनाए.
यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और चौथे ओवर में 6 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. जे मलान, रासी वैन डर डुसेन और एडेन मार्कराम खाता खोले बगैर आउट हुए तो वही क्विंटन डि कॉक ने सिर्फ 5 रन का योगदान दिया. टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने 3 जबकि मोईन अली और रीस टॉप्ली ने 2-2 विकेट लिए. डेविड विली और सैम करेन को एक-एक सफलता मिली.
इससे पहले इंग्लैंड ने भी 18वें ओवर में 101 रन तक 6 विकेट गंवा दिए लेकिन टीम को बेखौफ होकर खेलने का फायदा मिला. लिविंगस्टोन ने 26 गेंद की पारी में एक चौका और 3 छक्के जड़े तो वही करेन ने 18 गेंद की पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए. 9वें और 10वें क्रम के बल्लेबाज डेविड विली ने 21 और राशिद ने 12 रन बनाकर टीम स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.
दक्षिण अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रिटोरियस ने 4 तो वही तबरेज शम्सी और एनरिच नोर्किया ने 2-2 विकेट लिए. कप्तान केशव महाराज को एक सफलता मिली. सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मैच रविवार को लीड्स में खेला जाएगा.
.
Tags: England Cricket, England vs south Africa, Hindi Cricket News, Liam Livingstone, Sam Curran
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!