678 दिन बाद इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे जोफ्रा ऑर्चर. (Jofra Archer/Instagram)
नई दिल्ली. इंग्लिश टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर (Jofra Archer) पूरी तरह से फिट हो गए हैं और 678 दिन बाद मैदान में उतरने में कामयाब रहे. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी कुछ ज्यादा यादगार नहीं रही. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में वह अपनी टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए कुल 10 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच उन्होंने 8.10 की इकोनॉमी से सर्वाधिक 81 रन खर्च किए. इस बीच उन्हें निचले क्रम के बल्लेबाज वेन पार्नेल (Wayne Parnell) के रूप में एकमात्र सफलता हाथ लगी.
ऑर्चर के ओवर में डुसेन और मिलर ने बटोरे 20 रन:
इंग्लैंड की गेंदबाजी के दौरान कप्तान ने ऑर्चर के उपर भरोसा जताया. हालांकि वह कप्तान के भरोसे पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए और नौंवा ओवर करते हुए वह काफी महंगे साबित हुए. ऑर्चर के इस ओवर में वैन डर डुसेन और डेविड मिलर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 20 रन बटोरे. जो कि आखिर में चलकर इंग्लिश टीम के लिए बेहद घातक साबित हुआ.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बीच मैच में अंपायर से इतनी बड़ी चूक, क्या गर्त में जा रहा है वनडे?
दक्षिण अफ्रीका को मिली जीत:
बात करें इस मुकाबले के बारे में तो दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 44.2 ओवर में 271 रन पर ढेर हो गई. इस प्रकार अफ्रीकी टीम को पहले वनडे मुकाबले में 27 रन से जीत मिली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: England, England vs south Africa, Jofra Archer, South africa