दीप्ति का मांकड़ देख इंग्लिश खिलाड़ी हुईं शॉक. (AP)
नई दिल्ली. इंग्लैंड और भारतीय महिला टीम (England Women vs India Women) के बीच प्रस्तावित तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज समाप्त हो चुकी है. संपन्न हुई प्रतिष्ठित सीरीज कई मामलों में यादगार रही. देश की वरिष्ठ महिला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने इस मुकाबले के बाद अपने सुनहरे क्रिकेट करियर को विराम दे दिया है. वहीं आईसीसी के नए नियमों में हुए बदलाव का असर भी इस मुकाबले में देखने को मिला.
दरअसल लो स्कोरिंग मुकाबले में विपक्षी टीम की निचले क्रम की बैटर चार्ली डीन मैदान में ढाल की तरह खड़ी थीं. इस मुकाबले में वह जब तक मैदान में थीं, तबतक लग रहा था कि मेजबान टीम यह मुकाबला अपने नाम कर लेगी. हालांकि यहां देश के लिए 44वां ओवर करने आईं ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने (Deepti Sharma) ने उन्हें मांकडिंग करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने यह मुकाबला भी अपने नाम कर लिया.
Here’s what transpired #INDvsENG #JhulanGoswami pic.twitter.com/PtYymkvr29
— (@StarkAditya_) September 24, 2022
यह भी पढ़ें- VIDEO: झूलन गोस्वामी के आखिरी गेंद के बाद जो हुआ वह सबको नसीब नहीं होता, नम हो जाएंगी आंखें
लक्ष्य से महज कुछ दूर पहले डीन के अजीबोगरीब तरीके से आउट हो जाने के बाद इंग्लैंड का पूरा खेमा एक पल के लिए चौंक सा गया. सोशल मीडिया पर इस दौरान का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीप्ति द्वारा डीन को आउट करते ही ड्रेसिंग रूम में खड़ी मेजबान टीम की खिलाड़ी सदमे में नजर आ रही हैं. महिला खिलाड़ियों को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे उन्हें सांप सूंघ गया हो.
नाजुक परिस्थिति में अजीबोगरीब तरीके से आउट होने का दर्द चार्ली डीन के चेहरे पर भी साफ तौर से दिखा. वह बीच मैदान में अपनी आंसू नहीं रोक पाईं और बेहद इमोशनल हो गईं. बीते कल डीन की 47 रनों की बेहतरीन पारी की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है. वह बीते कल अपनी टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर भी रहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Charlie Dean, Deepti Sharma, India Women vs England Women, Mankading
बवाली कंटेंट की वजह से थिएटर में नहीं हो पाईं रिलीज, अब OTT पर मौजूद हैं ये 7 फिल्में, जॉन अब्राहम की मूवी भी शामिल
अप्रैल से होगी Infinix Hot 30i की सेल, फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे ग्राहक, मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान