होम /न्यूज /खेल /इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन ने दिया झटका, संन्यास से चौंकाया, अब कभी नहीं उतरेंगे खेलने

इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन ने दिया झटका, संन्यास से चौंकाया, अब कभी नहीं उतरेंगे खेलने

इंग्लैंड ने साल 2019 का वनडे वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रचा था-AFP

इंग्लैंड ने साल 2019 का वनडे वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रचा था-AFP

Eoin Morgan announces retirement क्रिकेट के जन्मदाता माने जाने वाले इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले सुपर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले दिग्गज का संन्यास
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा

नई दिल्ली. भारत में 13 फरवरी को होने वाले वूमन प्रीमियर लीग पर सबकी नजरें जमी थी और इससे कुछ देर पहले ही इंग्लैंड ने अपने सुपर स्टार का एक चौंकाने वाला फैसला सुना. क्रिकेट के जन्मदाता माने जाने वाले इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले सुपर स्टार कप्तान इयोन मॉर्गन ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहना की जानकारी साझा की. कुछ महीने पहले ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था.

इंग्लैंड की टीम में आक्रमक खेल लेकर आने वाले कप्तान इयोन मॉर्गन ने अब हर तरह कि क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 13 फरवरी 2023 को ट्विटर पर उन्होंने हर फॉर्मेट को अलविदा करने की जानकारी सबके साथ साझा की. इंग्लैंड की टीम को 2019 में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने पिछले साल जुलाई में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. अब उन्होंने पूरी तरह से क्रिकेट से बतौर खिलाड़ी के तौर पर सक्रियता पर विराम लगाने का फैसला लिया.

दो देशो की तरफ से खेले मॉर्गन

इयॉन मॉर्गन उन भाग्यशाली क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं जिनको एक नहीं बल्कि दो देशो की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला. आयरलैंड की तरफ से उन्होंने अंडर-19 विश्व कप खेला और अपने करियर की शुरुआत इसी देश की तरफ से खेलते हुए की. इसके बाद इयोन मॉर्गन को इंग्लैंड की टीम में जगह मिली और फिर वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी भी करने उतरे. 2019 में इंग्लैंड के वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार भी मॉर्गन की कप्तानी में ही खत्म हुआ.


इयोन मॉर्गन का करियर

इयोन मोर्गन ने इंग्लैंड की टीम के लिए 225 वनडे में 39.75 की औसत से 6957 रन बनाए इस फॉर्मेट में 13 शतक और 42 अर्शशतक बनाए. टी20 की बात करें तो 115 मैच में उन्होंने 2458 रन बनाए जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं. इयोन मॉर्गन ने अपने करियर में कुल 16 टेस्ट मैच खेले जिसमें 700 रन बनाए.

Tags: Eoin Morgan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें