इंग्लैंड आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का चैंपियन बन चुका है. सुपर ओवर में गया मुकाबला भी बराबरी पर रहा और अधिक बाउंड्री लगाने के कारण इंग्लैंड विश्व विजेता बन गया. ट्रॉफी जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने जो कहा, दुनिया भर में उसकी तारीफ हो रही है.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मॉर्गन से पूछा गया कि क्या वे आयरिश लक के कारण जीते हैं, तो उन्होंने कहा कि मैंने आदिल से बात की और उन्होंने कहा कि अल्लाह हमारे साथ थे. तो अल्लाह भी हमारे साथ थे. इसका वीडियो भी सामने आया है और दुनिया भर में उनके इस बयान की तारीफ़ की जा रही है. एक तरफ जहां दुनिया में धर्म को लेकर इतने बंटवारे हैं तो वहीं क्रिकेट के मंच से आया ये बयान लोगों को जोड़ने में बहुत महत्वपूर्ण है.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. रोमांच से भरे इस मैच में न्यूजीलैंड की किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और इंग्लैंड वर्ल्ड चैंपियन बन गया. 23 साल बाद क्रिकेट जगत को एक नया वर्ल्ड चैंपियन मिला. इंग्लैंड को जीतने के लिए न्यूजीलैंड से 242 रनों की चुनौती मिली थी, लेकिन बेन स्टोक्स की नाबाद 84 और जोस बटलर की 59 रनों की पारियों के बाद भी इंग्लैंड 50 ओवरों में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई और दोनों टीमों का स्कोर टाई रहा. मैच सुपर ओवर में गया. ये वर्ल्ड कप इतिहास में पहला मौका था, जहां खिताब का विजेता सुपर ओवर से तय हुआ. इंग्लैंड ने सुपर ओवर में 15 रन बनाए और कीवी टीम के सामने 16 रनों का लक्ष्य रखा. सुपर ओवर में न्यूजीलैंड जीतती दिख रही थी. उसे आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे लेकिन बना एक रन और स्कोर बराबर हो गया. ऐसे में इंग्लैंड को इस मैच में न्यूजीलैंड से ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के कारण जीत मिली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 15, 2019, 12:59 IST