मैच के बीच अचानक हुआ ऐसा फैसला, कोहली के साथ दर्शक भी हुए हैरान

विराट कोहली
टीम इंडिया को जीत के लिए दो रन की जरूरत थी लेकिन मैदानी अंपायर अलीम डार और एड्रियन होल्डस्टॉक ने लंच ब्रेक ऐलान कर दिया. इससे हर कोई हैरान रह गया.
- News18Hindi
- Last Updated: February 4, 2018, 7:01 PM IST
सेंचुरियन वनडे में टीम इंडिया को जीत के लिए 119 रन का लक्ष्य मिला और उसने 19 ओवर में 117 रन बना लिए थे. इस दौरान मैदान में एक अजीब नजारा देखने को मिला. दरअसल, टीम इंडिया को जीत के लिए दो रन की जरूरत थी लेकिन मैदानी अंपायर अलीम डार और एड्रियन होल्डस्टॉक ने लंच ब्रेक ऐलान कर दिया.
इससे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नाराज हो गये लेकिन उन्होंने तुरंत ही खुद को संभाल लिया. लेकिन दर्शकों और कमेंटेटर्स में इसको लेकर ख़ासी नाराज देखने का मिली और उन्होंने अंपायरों की इस हरकत को बेहूदा करार दिया.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा,' क्या आप सीरियस हैं? भारत को मैच जीतने के लिए दो रन की जरूरत है और आपने लंच ब्रेक ले लिया. क्रिकेट खुद का दुश्मन है.'
ये भी पढ़ें:
ICC U-19 वर्ल्ड कप 2018: गुरु राहुल द्रविड़ के ये पांच पांडव पड़े सब पर भारी
इससे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नाराज हो गये लेकिन उन्होंने तुरंत ही खुद को संभाल लिया. लेकिन दर्शकों और कमेंटेटर्स में इसको लेकर ख़ासी नाराज देखने का मिली और उन्होंने अंपायरों की इस हरकत को बेहूदा करार दिया.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा,' क्या आप सीरियस हैं? भारत को मैच जीतने के लिए दो रन की जरूरत है और आपने लंच ब्रेक ले लिया. क्रिकेट खुद का दुश्मन है.'
जबकि क्रिकइंफो ने लिखा,' क्रिकेट! आप हमसे मजाक कर रहे हैं. जीत के लिए दो रन की जरूरत और सेंचुरियन में लंच हो गया.'Are You Serious??? Taking lunch with India needing 2 runs to win. Cricket is its own enemy. 🙈🙊 #SAvIND
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 4, 2018
Cricket, you are kidding us!
Two runs to win and lunch is called in Centurionhttps://t.co/yHjHi5fIug #SAvIND— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 4, 2018
Team India require 2 runs to win the 2nd ODI vs South Africa and umpires decide to take LUNCH!
Bizzare! 😂 #SAvIND pic.twitter.com/m7dk69h9po— Cricket24.com (@Cricket24_com) February 4, 2018
गौरतलब है कि स्पिनर यजुवेंद्र चहल 5/22 और कुलदीप याद 3/30 की फिरकी में उलझकर साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 118 रन पर ढेर हो गई थी जो कि सेंचुरियन में उसका सबसे कम स्कोर है.To view how bizarrely rules affect our life, watch #SAvIND 2nd ODI where umpires took LUNCH break when #India needed 2 runs to win with 30 overs & 9 wkts remaining.
— ASHISH TRIPATHI🇮🇳 (@TripathiThunder) February 4, 2018
ये भी पढ़ें:
ICC U-19 वर्ल्ड कप 2018: गुरु राहुल द्रविड़ के ये पांच पांडव पड़े सब पर भारी