माइकल स्लेटर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा है (Michael Slater/Instagram)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान खिलाड़ी माइकल स्लेटर (Michael Slater) को घरेलू हिंसा के आरोपों में बुधवार को सिडनी में गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थानीय मीडिया ने बताया कि 51 वर्षीय स्लेटर को पिछले सप्ताह हुई एक कथित घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने पुष्टि की कि उन्होंने सिडनी के उत्तरी समुद्र तट पर एक 51 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
पुलिस ने एक बयान में कहा, ”मंगलवार 12 अक्टूबर 2021 को कथित तौर पर हुई एक घरेलू हिंसा की घटना की रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद पूर्वी उपनगर पुलिस क्षेत्र कमान से जुड़े अधिकारियों ने कल जांच शुरू की. पूछताछ के बाद पुलिस आज सुबह लगभग 9:20 बजे मैनली के एक घर में गई और 51 वर्षीय व्यक्ति से बात की. उसके बाद से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और मैनली पुलिस स्टेशन ले जाया गया.”
बड़ी खबर: न्यूजीलैंड के अंपायर का निधन, कैरेबियाई गेंदबाज ने मारी थी टक्कर
बता दें कि माइकल स्लेटर ने एक दशक के करीब ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाए रखा. 2004 में उन्होंने रिटायरमेंट लिया और उसके बाद फुल टाइम क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर बन गए. 21 फरवरी 1970 को न्यू साउथ वेल्स में जन्मे स्लेटर ने ऑस्ट्रेलिया के 74 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 42.83 की औसत से 5312 रन बनाए. वहीं, दाएं हाथ के इस ओपनिंग बल्लेबाज ने 42 वनडे मैचों में 24.07 की औसत से 987 रन बनाए हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी माइकल स्लेटर का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 216 मैचों में 40.85 की औसत से 14912 रन बनाए हैं. वहीं, स्टेलर ने 135 लिस्ट ए मैचों में 26.52 की औसत से 3395 रन बनाए हैं. स्टेलर ने 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में टेस्ट डेब्यू किया था और अंतिम टेस्ट मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में 2001 में खेला था. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 1993 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में डेब्यू किया था और अंतिम वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में 1997 में खेला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Domestic violence, Michael Slater
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
PHOTOS: किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, यूं ही नहीं अमेरिका को देते हैं धमकी
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!