फिन एलेन को बोल्ड होने के बावजूद आउट होने से किसने बचाया? (AFP)
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलेन (Finn Allen) श्रीलंका (NZ vs SL) के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में बोल्ड होने के बावजूद आउट नहीं हुए. फिन एलेन श्रीलंकाई तेज गेंदबाज कसुन रजिता (Kasun Rajitha) की एक गेंद खेलने से चूक गए और गेंद सीधे स्टंप्स से टकराई लेकिन वह आउट नहीं दिए गए. यह देखकर खुद बैटर भी हक्का बक्का रह गया. कमेंटेटर क्रेग मैकमिलन ने जोर से कहा बोल्ड. लेकिन कुछ ही देर बाद सबको समझ आ गया कि बैटर नॉटआउट ही रहेगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ऑकलैंड वनडे में यह वाकया मेजबान कीवी टीम की पारी के तीसरे ओवर में हुआ. कसुन रजिता के इस ओवर की दूसरी गेंद पर ओपनर चाड बोवेस ने गेंद को चौके के लिए बाउंड्री के पार भेज दिया. तीसरी गेंद पर उन्होंने दौड़कर तीन रन लिए. अब स्ट्राइक पर थे फिन एलेन और उनके सामने गेंदबाजी छोर पर थे कसुन रजिता. एलेन ने गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की लेकिन वह बैट के किनारे से निकलते हुए स्टंप्स पर जा लगी. लेकिन बेल्स नहीं गिरी. इसलिए उन्हें आउट नहीं दिया गया. वह खुद अपनी इस किस्मत पर अचंभित थे.
यह भी पढ़ें:टीम इंडिया को कैसे मिला सबसे तेज गेंदबाज… IPL में किसने दिया मौका? टी नटराजन से है खास कनेक्शन
क्या कहता है नियम
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के 28 नियम के मुताबिक बेल्स जब तक स्टंप्स ने नीचे नहीं गिरेगी, तब तक किसी बैटर को आउट नहीं माना जाएगा. अगर बेल्स उछलकर फिर स्टंप पर जा ठहरती है तब भी बैटर आउट नहीं माना जाएगा. नियम के मुताबिक स्टंप का पूरी तरह से उखड़ना भी अनिवार्य है. इस घटना में गेंद स्टंप्स से टकराई लेकिन गिल्लियां नीचे नहीं गिरीं.
Finn Allen gets away as the ball brushes off stump, but bails didn’t fall. pic.twitter.com/lEJYw6G5TH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 25, 2023
कीवी टीम ने 274 रन बनाए
श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर कीवी टीम को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने फिन एलेन के 51, रचिन रवींद्र के 49 और डेरिल मिचेल के 47 रन के दम पर 49.3 ओवर में 274 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से चमिका करुणारत्ने सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने अपने 9 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.
.
Tags: New Zealand, New Zealand cricket, Sri lanka, Sri Lanka Cricket Team
बुढ़ापे में शादी कर ट्रोल्स के निशाने पर आए आशीष विद्यार्थी, तो दिया करारा जवाब- बोले- 'तो क्या ऐसे ही मर जाएं'
अतीक-अशराफ और संजीव जीवा के हत्यारों की एक सी है कहानी, जानें वो 5 बातें जो दोनों शूटआउट केस में हू-ब-हू
बला की खूबसूरत है लड़की, फिर भी लोग उड़ाते हैं मज़ाक, कोई गाय तो कोई कह देता था जिराफ!