फाफ डुप्लेसी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का जिम्मेदार मार्क बाउचर को ठहराया. (Pic- Faf Du plesis Instagram)
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर एक साल से अधिक समय के बाद बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने लंबे प्रारूप से संन्यास का जिम्मेदार साउथ अफ्रीका टीम के कोच मार्क बाउचर (Mark Baucher) को ठहराया है. डुप्लेसी यह भी बताया कि उनके और मार्क बाउचर के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे.
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2021 की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट में संन्यास का ऐलान कर दिया था. उस दौरान उन्होंने इस बारे में कोई बात नहीं की थी बल्कि टी20 पर फोकस को ढाल बनाकर रिटायरमेंट की घोषणा की थी. वहीं, अब डुप्लेसी ने खुलासा किया है उनके संन्यास की वजह मार्क बाउचर थे. इस बात का पता डुप्लेसी की किताब ‘Faf: Through Fire’ से लगा है. उन्होंने टीम के साथ बिताए लम्हों के बारे में भी लिखा है.
मार्क बाउचर ने मीडिया के सामने सपोर्ट नहीं किया- डुप्लेसी
फाफ डुप्लेसी ने अपनी किताब में लिखा है, ‘मुझे किसी की जरूरत थी जो मीडिया के सामने जाकर मेरी बात का समर्थन करे. ग्रीम स्मिथ और मार्क बाउचर इसके लिए बिल्कुल सही थे. वो दोनों ही टीम के कप्तान का साथ दे सकते थे लेकिन जब मार्क बाउचर प्रेस कॉन्फ्रेंस में गए तो उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया. बाउचर और मैं एक दूसरे से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे और इसी वजह से उनके रिश्ते उतने अच्छे नहीं रहे.’
टेस्ट करियर में शानदार प्रदर्शन
डुप्लेसी के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने लंबे प्रारूप में कुल 69 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 40 के शानदार औसत से 4163 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 10 शतक और 21 अर्धशतक भी जड़े हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में डुप्लेसी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Faf du Plessis, Mark Boucher, South africa
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड