फखर जमां 155 गेंदों में 195 रन की पारी खेलकर रन आउट हुए (PIC: AFP)
जोहानिसबर्ग. सलामी बल्लेबाज फखर जमां (Fakhar Zaman) की 155 गेंद में 193 रन की पारी के बाद भी पाकिस्तान को दूसरे वनडे मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) के खिलाफ 17 रन से हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 341 रन बनाने के बाद जमां की शानदार पारी के बाद भी पाकिस्तान को नौ विकेट पर 324 रन पर रोक दिया. जीत के लिए 342 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए फखर जमां अपना दूसरा दोहरा शतक बनाने से चूक गए, लेकिन उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन के नाम था, जिन्होंने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 185 रन की पारी खेली थी.
फखर जमां इस मैच में क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) की फेक फील्डिंग का शिकार हुए और रन आउट हो गए. क्विंटन डी कॉक ने फील्डर की तरफ ऐसा इशारा किया कि गेंद नॉन स्ट्राइकर की तरफ थ्रो की जा रही है. यह देखकर फखर जमां रन लेने के दौरान धीमे हो गए. इसके बाद लॉन्ग ऑन से फील्डर ने सीधा थ्रो लगाया, जो सीधे स्टंप पर जाकर लगा. डिकॉक की इस गलती के लिए फैन्स सोशल मीडिया पर डिकॉक और टेम्बा बावुमा दोनों को सजा देने की बात कर रहे हैं.
Fakhar Zaman’s run out cost Pakistan 7 runs and a ball. Under the rules, PAK should’ve received 7 runs (two by Fakhar and 5 penalty). Plus, the ball should have not been counted as it was dead.
Equation that was 31 off 6 balls should have become 24 off 6 with Fakhar on 194.
— Mazher Arshad (@MazherArshad) April 4, 2021
See The complete video how Quinton #dekock mislead #fakharzaman @ICC during Run out complete shame calling a cricket as a Gentleman game 😡😡😡 pic.twitter.com/E3eZLEsEz0
— Abhay (@Abhay4j) April 4, 2021
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Fake Fielding, Fakhar zaman, ICC Rules, Pakistan vs South Africa, Quinton de Kock
'पुष्पा' फेम रश्मिका मंदाना के फैंस को बड़ा झटका, 'सामी सामी' गाने पर नहीं मटकाएंगी कमर, बड़ी है वजह?
साड़ी में दिल चुराती हैं शाहरुख-अजय की बेटियां, गजब है न्यासा-सुहाना का इंडियन लुक, लिस्ट में 'चांदनी' भी
महेश भट्ट ने फेंकी चप्पल, अपनी ही फिल्म के प्रीमियर से भगाई गईं 'पंगा क्वीन', कंगना रनौत से जुड़े हैं ये 10 बड़े विवाद