भारत न आने को लेकर पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा की प्रशंसको ने उड़ाई जमकर खिल्ली. (Pic- Ramiz Raja Twitter)
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच सिर्फ मैदान में ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी प्रतिद्वंदता मिलती है. दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे, जिसके कारण कट्टर प्रतिद्वंदियों के बीच 2013 से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. इतना ही नहीं दोनों देशों के बीच अब प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप को लेकर बहस छिड़ी हुई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) के बयान के बाद आई रमीज राजा (Ramiz Raja) की प्रतिक्रिया चर्चा का विषय बनी हुई है.
दरअसल, आने वाले एशिया कप में पाकिस्तान के पास मेजबानी करने का अधिकार है. लेकिन जय शाह ने इस बारे में बात की और कहा कि यदि एशिया कप पाकिस्तान में होता है तो भारत वहां नहीं जाएगा. इस बयान के बाद 25 नवंबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने बड़ा पलटवार किया. उन्होंने अपने बयान में साफ किया कि यदि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आ सकती तो 2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत नहीं जाएगी. पीसीबी अध्यक्ष के बयान के बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. प्रशंसकों ने रमीज राजा का जमकर मजाक उड़ाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, India Vs Pakistan, Pcb, Ramiz Raja
15 में घर से भागी, बिन ब्याही हुई प्रेग्नेंट, फिर आनन-फानन इनसे रचाई शादी, ऐसी रही भोजपुरी एक्ट्रेस की लाइफ
63 साल के दूल्हे ने जब बेटी की उम्र वाली 23 साल की दुल्हन से की शादी, जानें विवाह करने वाले बुजुर्ग का बहाना
सूर्यगढ़ पैलेस में 8 तरह के कमरे हैं उपलब्ध, भव्यता में सब एक दूसरे से अलग; किराया जानकर फटी रह जाएंगी आंखें