होम /न्यूज /खेल /FIFA World Cup Final: लियोनेल मेसी और सचिन तेंदुलकर में 5 समानता, दोनों पहनते हैं 10 नंबर की जर्सी

FIFA World Cup Final: लियोनेल मेसी और सचिन तेंदुलकर में 5 समानता, दोनों पहनते हैं 10 नंबर की जर्सी

FIFA World Cup final 2022: लियोनेल मेसी (Lionel Messi) आज इतिहास बनाने के लिए उतरेंगे. (AP/AFP)

FIFA World Cup final 2022: लियोनेल मेसी (Lionel Messi) आज इतिहास बनाने के लिए उतरेंगे. (AP/AFP)

FIFA World Cup final 2022: लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने अपना अंतिम वर्ल्ड कप खेल लिया है. फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के लिए 18 दिसंबर रविवार का दिन बेहद खास रहा. 35 साल के फुटबॉलर लियाेनेल मेसी अपना 5वां और अंतिम फीफा वर्ल्ड कप खेल रहे थे. उन्होंने चैंपियन बनकर यहां से विदाई ली. कतर में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को (Argentina vs France) शूटआउट में 4-2 से हराया. मेसी ने कतर पहुंचते ही कहा दिया था कि वे वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लेंगे. ऐसे में उनके फैंस यही उम्मीद लगाए बैठे थे कि वे खिताब जीतकर विदाई लें और हुआ भी ऐसा ही.  हालांकि डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस से उसे कड़ी टक्कर दी. उनकी पूर्व क्रिकेटर और भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से कई बातों को लेकर तुलना की जाती है. सचिन भी मेसी को अपनी ही तरह मानते हैं. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर खेल के 2 अलग-अलग दिग्गजों के बीच क्या 5 बड़ी समानताएं हैं…

1.सचिन तेंदुलकर ने करियर में 6 वर्ल्ड कप खेले. 1992 से लेकर 2011 तक. उन्होंने इस दौरान एकमात्र टाइटल 2011 में जीता. यानी अपने अंतिम वर्ल्ड कप में. दूसरी ओर लियोनेल मेसी का यह 5वां वर्ल्ड कप था और वे इसके बाद संन्यास ले लेंगे. उन्होंने भी सचिन की तरह अपने अंतिम टूर्नामेंट में खिताब जीता.

2.सचिन की तुलना हमेशा वेस्टइंडीज के दिग्गज बैटर ब्रायन लारा से की जाती रही. लारा ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. जैसे वे टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, लेकिन वे वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सके. दूसरी ओर मेसी की तुलना पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो से हाेती है. अब रोनाल्डो भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकेंगे. उम्र को देखते हुए उनका करियर भी खत्म होने जा रहा है. वहीं मेसी ने वर्ल्ड कप जीतकर खुद को दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर लिया है.

3.सचिन ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण रोल निभाया. वहीं मेसी की बात करें, तो उन्होंने क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाफ फुलटाइम में एक गोल किया. वहीं पेनल्टी शूटआउट में भी एक गोल दागा. सेमीफाइनल में भी उन्होंने क्रोएशिया के खिलाफ एक गोल किया और एक असिस्ट किया. फाइनल में मेसी ने कुल 3 गोल किए. इसमें शूटआउट का भी एक गोल शामिल है.

4.सचिन तेंदुलकर 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने से पहले एक फाइनल हार चुके थे. 2003 में हुए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पटकनी दी थी. वहीं लियोनेल मेसी भी दूसरा फाइनल खेल रहे थे. 2014 में मेसी की अगुआई वाली टीम को जर्मनी से एक्स्ट्रा टाइम में हार मिली थी. अब फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना की टीम चैंपियन बनी.

FIFA World Cup 2022: गोल करने के बाद आसमां में किसे निहारते हैं लियोनेल मेसी? दादा, दादी या…

5.टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप जीतने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था. 1983 के बाद 2011 में ऐसा हो सका था और सचिन उस टीम का हिस्सा थे. यानी 28 साल बाद टीम दोबारा चैंपियन बनी. वहीं अर्जेंटीना की टीम भी लंबे समय से फुटबॉल वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी थी. उसने अंतिम खिताब 1986 में जीता था. यानी 36 साल बाद उसे कोई टाइटल मिला है. इतना ही नहीं सचिन और मेसी दोनों ही 10 नंबर की जर्सी पहनते हैं.

Tags: Argentina, Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, France, Lionel Messi, Sachin tendulkar

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें