होम /न्यूज /खेल /Fifa WC Final: अर्जेंटीना और फ्रांस के घमासान के बीच खुद को कमेंट्री करने से नहीं रोक पाए रवि शास्त्री, यहां देखें वीडियो

Fifa WC Final: अर्जेंटीना और फ्रांस के घमासान के बीच खुद को कमेंट्री करने से नहीं रोक पाए रवि शास्त्री, यहां देखें वीडियो

फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले में कमेंट्री करते दिखे रवि शास्त्री. (AP)

फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले में कमेंट्री करते दिखे रवि शास्त्री. (AP)

फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने पेनाल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 हराकर से बेहतरीन जीत दर्ज की. भारतीय ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

फीफा विश्व कप के दौरान कमेंट्री करते दिखे रवि शास्त्री.
अर्जेंटीना बना फीफा विश्व कप 2022 का चैंपियन.

नई दिल्ली: फीफा विश्व कप 2022 (Fifa World Cup 2022 Final) के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना (Argentina) ने पेनाल्टी शूटआउट में फ्रांस (France) को  4-2 हराकर बेहतरीन जीत दर्ज की. फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना तीसरी बार विश्व चैंपियन बन गया है. क्रिकेट कमेंटेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) इस मुकाबले में चार चांद लगाने पहुंचे थे. वह फाइनल मैच के दौरान कमेंट्री करते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी फीफा विश्व का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे. उन्होंने रविवार 18 दिसंबर की शाम को मैच से पहले एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह फाइनल मैच को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे थे. यह वीडियो देखने के बाद किसी ने सोचा नहीं होगा कि वह मैच के दौरान कमेंट्री भी करेंगे. उन्होंने मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की.

श्रेयस अय्यर में एमएस धोनी जैसा आखिर क्या है खास? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताईं खूबियां

Fifa WC 2022: लियोनेल मेसी का सफर नहीं हुआ है खत्म, ट्रॉफी जीतने के बाद बताया आगे का प्लान

कमेंट्री में क्या कह रहे थे शास्त्री?

शास्त्री अपने वीडियो में कह रहे हैं, ” पेनाल्टी दी गई..यह मेसी… क्या उनका बाया फूट काम करेगा. यह विश्व कप फाइनल है… यह बाया पैर है… क्या अर्जेंटीना 1 गोल ऊपर जा सकता है. पूरी ग्राउंड में टेंशन का माहोल है.” मेसी के गोल दागने के बाद रवि शास्त्री जोर से चिल्लाए और कहा,” ये रहा मेसी का स्कोर..गोल. अर्जेंटीना 1 और फ्रांस 0.”

मेसी का विश्व कप जीतने का सपना पूरा
लियोनेल मेसी ने अपने करियर में एक भी विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीती थी. फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में उनका यह सपना पूरा हो गया. 90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थी. एक्स्ट्रा टाइम बाद मुकाबला 3-3 से बराबरी पर था. मेसी ने इस मुकाबले में कुल 2 गोल दागे. मेसी के पास विश्व कप में अब कुल 12 गोल हैं.

Tags: Fifa World Cup 2022, Lionel Messi, Ravi shastri

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें