भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए गए हैं. (BCCI Twitter)
नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 28 सितंबर यानि आज तिरुवनंतपुरम स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें पहले टी20 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता, पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. रोहित को लगता है कि यह पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल होगी और वह जीत के सिलसिले को बरक़रार रखना चाहते हैं. इस मैच में हार्दिक और भुवनेश्वर को आराम दिया गया है.
वहीं युज़ी की जगह आश्विन खेलेंगे, और बुमराह को सुबह हल्की सी चोट लगी थी और वह इस मैच में नहीं खेलेंगे. दीपक चाहर को मौका दिया गया है. तेम्बा बवूमा भी पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि उनकी टीम को भारत में खेलने में मज़ा आता है और वह ख़ुद चोट के बाद टीम में वापसी करते हुए प्रसन्न हैं.
बात करें पहले टी20 मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन के बारे में तो कैप्टन रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल का मैदान में उतरना कंफर्म नजर आ रहा है. इसके बाद तीसरे स्थान पर विराट कोहली और चौथे स्थान पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं पांचवें स्थान पर हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी कैप्टन शर्मा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दे सकते हैं. पंत बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन विकेट कीपिंग में भी माहिर हैं.
मोहम्मद शमी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, BCCI के टीम ऐलान से एक घंटे बाद आई ‘अच्छी खबर’
‘कोहली की लय और रनों की भूख वापस आ गई है’ : जानें किसने विराट को बताया चैम्पियन बल्लेबाज
इसके अलावा छठवें स्थान पर दिनेश कार्तिक, सातवें स्थान एवं आठवें स्थान पर ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में अक्षर पटेल और दीपक चाहर को मौका मिला है. वहीं विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल की जगह ऑफ स्पिनर आश्विन को मौका दिया गया है.
टी20 करियर खत्म करने के लिए धोनी को ठहराया दोषी, तो इरफान पठान ने दिया दिल छूने वाला जवाब
वहीं बात करें दक्षिण अफ्रीका के बारे में तो यहां भी एक ही स्थान पर कई खिलाड़ी जगह बनाने के लिए तैयार खड़े हैं. भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अनुभवी विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के साथ कप्तान तेंबा बावूमा के साथ पारी का आगाज किया. वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी कैप्टन टेंबा बावुमा के साथ-साथ रीली रोसो, एडन मार्करम और डेविड मिलर के कंधो पर रहेगी.
इसके अलावा कैप्टन बावुमा पहले टी20 मुकाबले में दो प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरे हैं. इसमें एनरिक नॉर्टजे और कगीसो रबाडा का नाम शामिल है. वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी तबरेज शम्सी और केशव महाराज के कंधो पर रहेगी.
पहले टी20 मुकाबले में इस प्रकार हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ़्रीका : तेम्बा बवूमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), राइली रुसो, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी.
.
Tags: Ind vs sa, Rohit sharma, T20 blast, T20 World Cup