लखनऊ में छक्कों से महरूम रहे फैन्स. (BCCI)
नई दिल्ली. लखनऊ टी20 मुकाबले में भारत की टीम को जीत के लिए 100 रनों का छोटा लक्ष्य मिला. ना कीवी टीम की तरफ से कोई छक्का लगा और ना ही भारतीय बैटर इस मुकाबले में गेंद को हवा में सीमा रेखा के पार पहुंचा पाए. टी20 को यूं तो चौकों और छक्कों का खेल माना जाता है लेकिन इस मैच में एक भी छक्का नहीं लगा. जैसे-तैसे रो-पीट कर भारत ने यह मैच अपने पक्ष में किया. सूर्यकुमार जैसा पावर हिटर भी पूरे मुकाबले केवल एक चौका ही लगा पाए. लखनऊ की पिच को लेकर एक्सपर्ट ने भी सवाल उठाए.
भारत में पहली बार बिना छक्के के टी20 मैच
गौतम गंभीर का मानना है कि यह पिच टी20 मैच कराने लायक थी ही नहीं. यह पहला मौका है जब भारतीय सरजमीं पर कोई टी20 मैच हुआ है और इसमें एक भी छक्का नहीं लगा. क्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले भी टी20 फॉर्मेट में ऐसा हो चुका है जब किसी मैच में छक्का ही ना लगा हो? क्या टीम इंडिया पहले भी कभी ऐसे टी20 मुकाबले का हिस्सा रही है जो छक्कों से महरूम रहा हो? आइये हम आपको इसकी जानकारी देते हैं.
टूटे सारे रिकॉर्ड
बात जब टी20 अंतरराष्ट्रीय की आती है तो तीन बार पहले भी बिना छक्कों के टी20 मैच खेला जा चुका है. साल 2021 में न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के दौरे पर थी. तब मैच में दोनों पारियों में मिलाकर कुल 238 गेंद फेंकी गई. इस दौरान एक भी छक्का नहीं लगा था. 2021 में ही शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका का दौरा किया.
तब कोलंबो टी20 मैच में दोनों पारियों में मिलाकर कुल 207 गेंदें फेंकी गई थी लेकिन इस दौरान कोई छक्का नहीं लगा. इससे पहले साल 2010 में इंग्लैंड के कार्डिफ में मेजबान देश ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेला था. 223 गेंदों वाले इस मुकाबले में एक भी छक्का नहीं लगा था. आज मैच में सर्वाधिक 239 गेंदें फेंकी गई. यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में बिना छक्कों के खेला गया सर्वाधिक गेंद वाला मैच बन गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, IND vs NZ, India vs new zealand, Suryakumar Yadav, Team india