ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट (Shaun Tait) अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच बनाए गए हैं. टेट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 वनडे और 21 टी20 खेले हैं. (Shaun Tait Instagram)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट (Shaun Tait) अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के गेंदबाजी कोच बने हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने यह जानकारी दी. वो अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे. यह पहला मौका है, जब टेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वो 12 साल ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले थे.
टेट की गिनती दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में होती है. उन्होंने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वनडे में दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी थी. पाकिस्तान के शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) सबसे तेज गेंदबाजों की सूची में पहले नंबर पर है. वो 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले पहले गेंदबाज हैं. उन्होंने 2003 विश्व कप में सबसे तेज गेंद फेंकी थी.
टेट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 21 टी20 खेले. इस फॉर्मेट में उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज है. वो किसी एक टी20 में सबसे ज्यादा मेंडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में 4 में से 2 ओवर मेडन फेंके थे और 15 रन देकर 1 विकेट लिया था.
टेट की गिनती दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में होती है
टेट 2007 में विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे थे. तब उन्होंने 11 मैच में 23 विकेट लेकर टीम को लगातार तीसरी बार विश्व चैम्पियन बनाने में अहम योगदान दिया था. वो ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 3 ही टेस्ट खेल पाए. इसमें उन्होंने 5 विकेट लिए थे. इस तेज गेंदबाज ने 35 वनडे में 62 और 21 टी20 में 28 विकेट लिए थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 198 विकेट दर्ज हैं.
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, रॉस टेलर बाहर
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, रॉस टेलर बाहर
कोहनी की चोट के कारण टेट ने 4 साल पहले संन्यास ले लिया था
कोहनी की चोट के कारण 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टेट ने कोचिंग का रुख किया था. टैट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लेवल-टू प्रमाणित कोच हैं और उन्होंने बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया है. वह अबू धाबी टी10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं. इस साल के रॉयल लंदन वन-डे कप में भी वो डरहम की कोचिंग टीम में शामिल हैं.
टेट की नियुक्ति अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 वनडे की सीरीज से ठीक पहले हुई है. यह सीरीज श्रीलंका में खेला जाएगी और वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होगी. अफगानिस्तान इस साल अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी20 विश्व कप में हिस्सा लेगा. उन्हें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से आने वाली दो टीमों के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Afghanistan, Australia Cricket Team, Cricket news
गजब है इस शहर का मुकद्दर! 2 जिलों की सीमाओं में पड़ता है यह कस्बा, सुविधा 25 हजार के लिए, फायदा उठाते हैं 50 हजार
PHOTOS: आखिर व्लादिमीर पुतिन ऐसे क्यों चलते हैं...कोई बीमारी है या कुछ 'राज'? जानें जवाब
T20 World Cup के लिए 1 साल पहले ही आधी टीम तैयार, हार्दिक को मिल गए 5 हुनरबाज, अब दूर होगा 17 साल का सूखा?