होम /न्यूज /खेल /ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पहले भारतीय लड़की से रचाई शादी, अब बना रणजी टीम का कोच

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पहले भारतीय लड़की से रचाई शादी, अब बना रणजी टीम का कोच

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट ने भारतीय मॉडल मासूम सिंघा से 2014 में शादी की थी. (Shaun Tait Instagram)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट ने भारतीय मॉडल मासूम सिंघा से 2014 में शादी की थी. (Shaun Tait Instagram)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज पेसर शॉन टेट (Shaun Tait) को पुडुचेरी क्रिकेट टीम (Puducherry Cricket Team) का गेंदबाजी कोच ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट (Shaun Tait) पुडुचेरी क्रिकेट टीम (Puducherry Cricket Team) के गेंदबाजी कोच बनाए गए हैं. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पांडिचेरी (CAP) से जुड़े सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुडुचेरी की कोचिंग टीम में टेट हेड कोच दिशांत याग्निक (Dishant Yagnik) और स्टेंथ एंड कंडीशनिंग कोच कल्पेंद्र झा के साथ काम करेंगे. टेट को हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) का 5 महीने के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था. हालांकि, वो टीम के साथ जुड़ पाते, उससे पहले ही अफगानिस्तान में हालात बदल गए और तालिबान (Taliban) सत्ता पर काबिज हो गया. इसके बाद से ही उनके अफगानिस्तान टीम से जुड़ने पर संदेह पैदा हो रहा था.

    क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पांडिचेरी के सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि टेट ने इस महीने के आखिर में टीम से जुड़ने की इच्छा जताई है. हालांकि, अगर उन्हें अफगानिस्तान से बुलावा आ जाता है तो वो वहां जा सकते हैं और अपने 5 महीने के कार्यकाल के बाद पुडुचेरी टीम से दोबारा जुड़ सकते हैं.

    टेट के नाम टी20 में खास रिकॉर्ड
    सूत्रों ने कहा कि टेट सीएपी की पुडुचेरी स्थित एकेडमी में तेज गेंदबाजों को भी ट्रेनिंग दे सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टेस्ट, 35 वनडे और 21 टी20 खेलने वाले टेट आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेले थे. उन्होंने 2007 में ऑस्ट्रेलिया को वनडे का विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. तब उन्होंने 23 विकेट लिए थे.

    टेट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 21 टी20 खेले. इस फॉर्मेट में उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज है. वो किसी एक टी20 में सबसे ज्यादा मेंडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में 4 में से 2 ओवर मेडन फेंके थे और 15 रन देकर 1 विकेट लिया था.

    कोहनी की चोट के कारण टेट ने संन्यास लिया
    कोहनी की चोट के कारण 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टेट ने कोचिंग का रुख किया था. टैट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लेवल-टू प्रमाणित कोच हैं और उन्होंने बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया है.

    टेट ने भारतीय मॉडल से शादी की है

    इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने भारतीय मॉडल मासूम सिंघा से शादी की है. दोनों ने कुछ सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2014 में शादी की थी. उनकी शादी में युवराज सिंह समेत कई भारतीय क्रिकेटर भी पहुंचे थे. इसके 3 साल बाद टेट को भारतीय नागरिकता भी मिल गई थी. उन्हें भारत सरकार ने ओवरसीज सिटिजेन ऑफ इंडिया यानी प्रवासी भारतीय का दर्जा दिया है. वो भारत में काफी वक्त बिताते हैं.

    युजवेंद्र चहल की पत्‍नी ने पूछा, पुलाव में कश्‍मीर कहां दिखता है? Video देख फैंस ने जोड़े हाथ

    IND vs ENG: उमेश यादव ने भारत की बड़ी कमजोरी बताई, जिसका दूसरे दिन उठाना पड़ा खामियाजा

    याग्निक RR के फील्डिंग कोच भी हैं
    दिशांत याग्निक फिलहाल, राजस्थान रॉयल्स के भी फील्डिंग कोच हैं. अगले घरेलू सीजन में डी रोहित पुडेचेरी की कमान संभालेंगे, जहां पुडुचेरी रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी में एलीट वर्ग में खेलेगी. सीएपी ने एक ही कैंपस में 8 मैदान बनाएं हैं और यहां एक इंडोर प्रैक्टिस फैसेलिटी भी है.

    Tags: Australian cricketer, Cricket news, Ranji Trophy

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें