होम /न्यूज /खेल /WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को किस खिलाड़ी की जरूरत? पूर्व क्रिकेटर ने बताई फायदे की बात

WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को किस खिलाड़ी की जरूरत? पूर्व क्रिकेटर ने बताई फायदे की बात

श्रेयस अय्यर ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. (Twitter/ICC)

श्रेयस अय्यर ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. (Twitter/ICC)

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लिया है. इसके बाद भारतीय टीम का मुकाबला 2023 की शुरुआत ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से दी शिकस्त.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज फरवरी में शुरू होगी.

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ (India vs Bangladesh) टेस्ट सीरीज जीतने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपनी राह को आसान बना लिया है. भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलने फरवरी-मार्च में उतरेगी. यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित होगी. बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया ने लिस्ट में अपनी जगह दूसरे स्थान पर बना ली है. पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है और कंगारू टीम का फाइनल खेलना लगभग तय हो चुका है.

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम मुश्किल में नजर आई थी. जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इस मैच में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 145 रनों का पीछा करते हुए शुरुआत अच्छी नहीं की थी. टीम इंडिया ने 100 रन के भीतर ही अपने 7 बल्लेबाजों को खो दिया था. लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर और आर अश्विन के बीच मैच विनिंग पार्टनरशिप देखने को मिली थी. इस रोमांचक जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए श्रेयस अय्यर का होना जरूरी बताया है.

पिच के चौथे दिन तक अय्यर शानदार फॉर्म में थे- मोहम्मद कैफ

मुश्किल समय में श्रेयस की बल्लेबाजी देखने के बाद कैफ ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उम्मीदों को बरकरार रखना है तो श्रेयस अय्यर का होना बहुत जरूरी है. पिच के चौथे दिन स्पिनर्स फॉर्म में थे, अय्यर ने पिच पर डटे रहे और जीत दिलाई. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल घरेलू सीरीज के लिए वह भारतीय टीम के लिए अहम बल्लेबाज हैं.’

विराट कोहली के लिए यादगार रहेगा 2022, एशिया कप से लेकर टी20 वर्ल्ड कप तक शानदार रहा सफर

2022 में बनाए सबसे अधिक रन

श्रेयस अय्यर ने 2022 में तीनो फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी की है. वह इस साल सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में टॉप पर हैं. उन्होंने 2022 में 48.75 की औसत से 1609 अंतरराष्‍ट्रीय रन बनाए. जिसमें 14 अर्धशतक जबकि 1 शतक शामिल हैं. टेस्ट की बात करें तो 5 मुकाबलों में अय्यर ने 60 की औसत से 422 रन बनाए हैं.

Tags: India vs Bangladesh, Mohammad kaif, Shreyas iyer, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें