होम /न्यूज /खेल /Pakistan Cricket: पैसा मिले तो PCB का टॉयलेट साफ करने की जॉब भी नहीं छोड़ेंगे ये…सेलेक्‍शन कमेटी पर पूर्व पेसर ने उठाए सवाल

Pakistan Cricket: पैसा मिले तो PCB का टॉयलेट साफ करने की जॉब भी नहीं छोड़ेंगे ये…सेलेक्‍शन कमेटी पर पूर्व पेसर ने उठाए सवाल

पाकिस्‍तान की टीम चुनने में कामरान अकमल की अहम भूमिका होगी. (AFP)

पाकिस्‍तान की टीम चुनने में कामरान अकमल की अहम भूमिका होगी. (AFP)

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सीनियर और जूनियर सेलेक्‍शन कमेटी का ऐलान कर दिया है. सीनियर कमेटी में चीफ सेलेक्‍टर ह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

विकेटकीपर बैटर रहे कामरान को पीसीबी ने दी बड़ी जिम्‍मेदारी
पाकिस्‍तान की सीनियर और जूनियर टीम का करेंगे सेलेक्‍शन

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने सीनियर सेलेक्‍शन कमेटी में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद सामी, कामरान अकमल, यासिर हमीद को भी शामिल किया है. इस टीम की अगुआई चीफ सेलेक्‍टर हारून रशीद करेंगे. वहीं, जूनियर सेलेक्‍शन कमेटी को कामरान अकमल लीड करेंगे. इसमें तौसीफ अहमद, अरशद खान, शाहिद नजीर और शोएब खान शामिल हैं. पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर अहमद ने पीसीबी के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कमेटी में शामिल पूर्व क्रिकेटरों को आड़े हाथों लिया है.

तनवीर ने कहा, हारून रशीद को चीफ सेलेक्‍टर बनाया गया है. पता नहीं पीसीबी को इस 70 साल के बेबी ब्‍वाय से क्‍या लगाव है. 20-25 साल से यह शख्‍स बोर्ड के सिस्‍टम में घुन की तरह लगा हुआ है. तनवीर ने खासतौर से विकेटकीपर बैटर रहे कामरान अकमल को निशाने पर लिया. उन्‍होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, कल तक कामरान मेरे साथ टीवी शो में बैठकर पीसीबी के सिस्‍टम पर सवाल उठाते थे.अब वो उस कमेटी में शामिल हो गए हैं जिसकी अगुआई 70 साल का शख्‍स कर रहा है. तनवीर ने कहा, ऐसे लोग ड्रामेबाज होते हैं. जहां पैसा मिलेगा ये वहीं नजर आएंगे. इन लोगों को पीसीबी के टॉयलेट साफ करने की नौकरी मिले तो ये वह भी नहीं छोड़ेंगे.

टीम में पड़ेगी फूट

तनवीर ने कहा, कामरान अकमल के पास न कोई सोच है न ही विजन, उन्‍हें सिर्फ पीसीबी की नौकरी चाहिए. वह अरसे से बाबर आजम को कप्‍तानी से हटाने की बात कह रहे हैं. सीनियर सेलेक्‍शन कमेटी में रहकर वह बाबर की लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. टीम में फूट भी पड़ सकती है.

India vs Australia: उन्‍होंने आग दिखा दी, अब आएगा असली मजा…अश्विन ने कंगारुओं को दी खुली चुनौती

SA20: जोंटी रोड्स ने जीत लिया दिल, VIDEO देख आपकी तबियत भी हो जाएगी खुश

268 इंटरनेशनल मैच खेल चुके कामरान ने टी20 वर्ल्‍ड 2022 के शुरुआती मैचों में पाकिस्‍तान के हारने के बाद नेशनल टीवी पर कहा था, मैं बड़ा भाई होने के नाते कह रहा हूं कि बाबर को वर्ल्‍ड कप के बाद खुद कप्‍तानी छोड़ देनी चाहिए. उन्‍होंने कहा, जब बाबर को कप्‍तान बनाए जाने की बात चल रही थी तब भी मैंने समझाया था कि वह अभी यह जिम्‍मेदारी न ले. इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्‍ट सीरीज हारने पर भी कामरान ने बाबर पर निशाना साधा था. बाबर और कामरान चचेरे भाई हैं लेकिन, दोनों के आपसी रिश्‍ते अच्‍छे नहीं माने जाते हैं.

Tags: Babar Azam, Kamran akmal, Pakistan cricket team, Pcb

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें