होम /न्यूज /खेल /बीते साल टी20 क्रिकेट में इन 5 बल्लेबाजों का रहा हो हल्ला, आकाश के इस खास लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल

बीते साल टी20 क्रिकेट में इन 5 बल्लेबाजों का रहा हो हल्ला, आकाश के इस खास लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल

बीते साल टी20 क्रिकेट में इन 5 बल्लेबाजों का रहा हो हल्ला. (AFP)

बीते साल टी20 क्रिकेट में इन 5 बल्लेबाजों का रहा हो हल्ला. (AFP)

भारतीय पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर एवं क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने बीते साल टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बीते साल टी20 क्रिकेट में इन 5 बल्लेबाजों का रहा हो हल्ला
आकाश चोपड़ा के इस खास लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल
भारतीय पूर्व क्रिकेटर हैं आकाश चोपड़ा

नई दिल्ली. साल 2022 अपनी सुनहरी यादों के साथ समाप्त हो चुका है. कई खिलाड़ियों के लिए बिता साल बेहद ही शानदार रहा. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. भारतीय पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर एवं क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बीते साल के प्रदर्शन के आधार पर पांच खिलाड़ियों का चुनाव किया है.

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए साल 2022 के टॉप पांच टी20 बल्लेबाजों का मूल्यांकन किया है और विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी सूची में तीसरे स्थान पर रखा है. आकाश ने बीते साल के प्रदर्शन और खुद के विश्लेषण के आधार पर जिन पांच बल्लेबाजों का चुनाव किया है उसमें भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर हैं. यादव का प्रदर्शन बीते साल में बेहद सराहनीय था.

यह भी पढ़ें- साल 2023 में इन टीमों से होगा भारतीय टीम का मुकाबला, कब और कहां होगी भिड़ंत? नोट करें पूरा शेड्यूल

इसके बाद उनकी लिस्ट में दूसरे स्थान पर पाकिस्तानी अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम आता है. रिजवान का भी बीते साल में प्रदर्शन बेहद शानदार था. तीसरे स्थान पर उन्होंने विराट कोहली को रखा है. आकाश के इस खास लिस्ट में चौथे स्थान पर जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा का नाम आता है. वहीं पांचवें स्थान पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे स्थित हैं.

भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली की जमकर सराहना की है. उनका कहना है, ‘किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कोहली को इस सूची में जगह मिलेगी. उन्होंने लंबे समय तक फॉर्म में वापसी के लिए संघर्ष किया. लेकिन 2022 के अंत तक उन्होंने चीजों को उल्लेखनीय तरीके से बदल दिया. बीते साल कोहली ने 20 मुकाबलों में शिरकत करते हुए 55.78 की औसत से 781 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.23 का रहा.

Tags: Aakash Chopra, Mohammad Rizwan, Suryakumar Yadav, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें