होम /न्यूज /खेल /जवागल श्रीनाथ प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करते हुए आए नजर, सादगी देख लोग हुए अभिभूत

जवागल श्रीनाथ प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करते हुए आए नजर, सादगी देख लोग हुए अभिभूत

भारतीय पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ. (PTI)

भारतीय पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ. (PTI)

भारतीय टीम के 53 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ का एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस तस्वी ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

श्रीनाथ प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करते हुए आए नजर
भारतीय क्रिकेटर की सादगी देख लोग हुए अभिभूत
श्रीनाथ की मौजूदा उम्र 53 साल

नई दिल्ली. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के 53 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) का एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में लोग उनकी सादगी को देखकर अभिभूत हैं और उनकी जमकर सराहना कर रह हैं. दरअसल आशु सिंह नाम के एक लिंक्डइन यूजर ने पूर्व क्रिकेटर की एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में वह रेलवे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीर में वह वाइट और ब्लू कलर की शर्ट में प्लेटफॉर्म पर स्थित एक शॉप पर नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्हें पसीने से तरबतर देखा गया. यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ‘यह जवागल श्रीनाथ हैं जो मैसूर रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. यह महान गेंदबाज कितना सरल है. आप इस अद्भुत व्यक्ति को कैसे पसंद नहीं कर सकते जिसके अंदर बिल्कुल दिखावटी पन नहीं है. हमारी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ में से एक !!!’

यह भी पढ़ें- शाहीन अफरीदी ने रऊफ और शाह को चेताया- इस बार एशिया कप हाथ से नहीं जाना चाहिए

भारतीय क्रिकेटर के सरल व्यक्तित्व की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. तीन दिन पहले पोस्ट किए गए इस तस्वीर पर 41,000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. कई यूजर्स ने श्रीनाथ के साथ मिले अपने अनुभव को भी साझा किया है. श्रीनाथ के चाहने वाले एक फैन ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया है कि, ‘मैं जेपी नगर में उनके घर से 500 मीटर दूर रहता था. इस दौरान मेरी उनसे कई बार मुलाकात हुई. वह एक आम आदमी की तरह घूमते हैं और अपना सारा काम खुद करते हैं. कई बार मुझे आश्चर्य होता है कि क्या वह खुद जवागल श्रीनाथ हैं.’

वहीं एक अन्य फैन ने कहा, ‘वह अब तक के सबसे विनम्र और सम्मानित क्रिकेटर हैं. मैंने खुद उन्हें बैंगलोर हवाई अड्डे से मैसूर के लिए केएसआरटीसी की बस में चढ़ते देखा है.’

बात करें श्रीनाथ के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 296 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 348 पारियों में 551 सफलता प्राप्त की है. श्रीनाथ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 236 और वनडे में 315 विकेट दर्ज है. वहीं बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 1009 और वनडे में 883 रन निकले हैं.

Tags: Indian Cricket Team, Indian Cricketer, Javagal Srinath

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें