होम /न्यूज /खेल /Exclusive: कीवी दिग्गज ने बताया- बुमराह क्यों हैं खास? बेटी को दिया है विशेष नाम

Exclusive: कीवी दिग्गज ने बताया- बुमराह क्यों हैं खास? बेटी को दिया है विशेष नाम

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है. (AP)

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है. (AP)

India vs New Zealand: टीम इंडिया फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है. दोनों देशों के बीच टी20 के बाद 3 वनडे की सीरीज खेली जा र ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज का आखिरी मैच 30 नवंबर को
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज डियोन नैश ने जसप्रीत बुमराह को बताया खास गेंदबाज

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के लिए 1990 के दशक में इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 से ज़्यादा विकेट और करीब 1500 रन बनाने वाले डियोन नैश को भीड़ में पहचानना आसान नहीं है. वो क्रिकेट मैचों के दौरान किसी पूर्व खिलाड़ी की बजाए महज एक फैन की तरह मैदान में आते हैं. News 18 Hindi से एक्सक्लूसिव बातचीन में उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के बीच (IND vs NZ) चल रही सीरीज के अलावा भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुलकर बात की. नैश ने न्यूजीलैंड की ओर से 32 टेस्ट और 81 वनडे के मुकाबले खेले.

  • क्या मौजूदा या पुरानी पीढ़ी का कोई भारतीय गेंदबाज आपको अच्छा लगता है?

  • मेरे पसंदीदा ऑलटाइम भारतीय गेंदबाज कपिल देव हैं. मैं कपिल, इमरान खान, रिचर्ड हेडली और इयान बॉथम को देखकर बड़ा हुआ. उन्होंने मुझे खेल खेलने के लिए प्रेरित किया. मैं उन्हें अतीत में नहीं देख सकता. निश्चित रूप से आधुनिक समय के सभी गेंदबाज अद्भुत हैं. बुमराह स्वाभाविक रूप से बेहद अलग गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें अलग करना अनुचित है. क्योंकि कई गेंदबाज अलग-अलग फॉर्मेट के हिसाब से गेंदबाजी कर रहे हैं.

  • खिलाड़ी किसी एक फॉर्मेट को चुनते हैं, तो क्या तेज गेंदबाजों के लिए यह ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो जाता है?

  • मैं वास्तव में इसके बारे में नहीं जानता. मैं केवल इतना कह सकता हूं कि आप केवल अपनी पीढ़ी में सर्वश्रेष्ठ हो सकते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि एथलीट खेलों और परिस्थितियों के अनुकूल होंगे. मुझे लगता है कि अब अधिक अवसर हैं, क्योंकि खेल काफी विकसित हुआ है, लेकिन जहां खिलाड़ी खेलते हैं, वहां परिस्थितियां भी बेहतर हुई हैं. मुझे लगता है कि एक चीज जो समय के साथ विकसित हुई है, वह विकेट की क्वालिटी.

  • जब आप पूराने दौर को देखते हैं तो क्या याद आता है?

  • देखिए. मुझसे आप जब भी क्रिकेट की बातें करेंगे तो मेरे जेहन में हमेशा तेंदुलकर-गांगुली-द्रविड़ वाले युग की बातें होंगी. पुराने दिनों की यादें अभी भी मेरे दिमाग में ताजा हैं. बेशक, उस दौर के बाद से लेकर अब तक भारतीय क्रिकेट ने बुलंदियों की छुआ है.

    न्यूजीलैंड क्रिकेट को लग सकता है बड़ा झटका, ट्रेंट बोल्ट की राह चल सकते हैं कई खिलाड़ी

    IND vs NZ: भारत क्या 41 साल पुराने शर्मनाक रिकॉर्ड से बच पाएगा? गावस्कर भी नहीं रोक सके थे कीवी टीम को

  • आपकी भारत से क्या यादें जुड़ी है? आपके जीवन के कुछ बेहतरीन लम्हें भारत में आए हैं.

  • हाँ… निश्चित रुप से कुछ शानदार यादें मैदान से जुड़ी हैं. लेकिन जो बढ़िया बात है, वो ये कि मेरी बेटी का भारत से हमेशा का रिश्ता. जी हां, मेरी एक बेटी का नाम इंडिया है. अभी मेरे परिवार में 3 बच्चे हैं. मुझे भारतीय संस्कृति से प्यार है और यही वजह है कि मैंने अपनी बेटी का नाम भी इंडिया रखा है.

    Tags: Imran khan, India vs new zealand, Jasprit Bumrah, Kapil dev, New Zealand, Shikhar dhawan, Team india

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें