होम /न्यूज /खेल /India vs New Zealand : रोहित से सीखे कीवी ओपनर, न्‍यूजीलैंड की रणनीति पर दिग्‍गज ने उठाए सवाल

India vs New Zealand : रोहित से सीखे कीवी ओपनर, न्‍यूजीलैंड की रणनीति पर दिग्‍गज ने उठाए सवाल

वनडे सीरीज में ओपनर बैटर फ‍िन एलेन 2 बार खाता नहीं खोल पाए. (AP)

वनडे सीरीज में ओपनर बैटर फ‍िन एलेन 2 बार खाता नहीं खोल पाए. (AP)

India vs New Zealand T20 Series : भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (27 जनवरी) ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा पहला टी20
वनडे सीरीज में कीवी टीम को क्‍लीन स्‍वीप का सामना करना पड़ा

नई दिल्‍ली. भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand T20 Series) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से होगी. पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा. वनडे सीरीज में कीवी टीम को क्‍लीन स्‍वीप का सामना करना पड़ा था. न्‍यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने कोच और टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर सवाल उठाए हैं.

वनडे सीरीज शुरू होने से पहले माना जा रहा था कि न्‍यूजीलैंड की टीम भारत को कड़ी टक्‍कर देगी. पहले मैच में ऐसा होता भी नजर आया. कीवी टीम ने इस मैच में जबरदस्‍त संघर्ष किया. आखिरी में किसी तरह भारत 12 रन से मैच जीतने में कामयाब रहा. बाकी 2 मैच एकतरफा रहे और रोहित शर्मा की टीम ने इनमें 8 विकेट और 90 रन से जीत दर्ज की. कीवियों को 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप का सामना करना पड़ा. न्‍यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रेग कमिंग का मानना है की ओपनर बैटर फ‍िन एलेन (Finn Allen) को लेकर हेड कोच गैरी स्टीड का का प्रयोग विफल रहा है. एलेन 2 वनडे मैचों में खाता भी नहीं खोल पाए थे.

" isDesktop="true" id="5287343" >

‘घरेलू क्रिकेट में खेलें एलेन’

कमिंग ने कहा, फ‍िन एलेन टीम के ओपनर बैटर हैं. मैं उनकी बैटिंग स्‍टाइल को लेकर चिंतित हूं. वह लगातार नाकाम हो रहे हैं, बावजूद इसके टीम मैनेजमेंट उनसे ओपनिंग कराए जा रहा है. कमिंग ने न्‍यूजीलैंड की मीडिया से बात करते हुए कहा, एलेन अभी युवा हैं. उन्‍हें भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा से सीख लेनी चाहिए. रोहित को देखिए, किस तरह वह खेलते है. वह दमदार हैं, लेकिन उनके पास कौशल भी है. रोहित जरूरत के मुताबिक अपनी रणनीति को अंजाम देना जानते हैं. वहीं, फिन एलेन की बैटिंग स्‍टाइल बेसबॉल जैसी है. टीम मैंनेजमेंट को उसे घरेलू क्रिकेट में आजमाना चाहिए.

IND vs NZ के बीच पहले टी20 में कैसा होगा पिच का मिजाज? जानिए रिकॉर्ड, स्क्वॉड से जुड़ी पूरी जानकारी

ताबड़तोड़ जड़े 24 चौके, 23 साल के बैटर ने बेन स्‍टोक्‍स के साथियों की कर दी जी भर कुटाई

टी20 में भी करेंगे ओपनिंग

वनडे सीरीज के बाद फ‍िन एलेन भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में भी ओपनिंग करेंगे. एलेन ने टी20 वर्ल्‍ड कप में धमाकेदार बैटिंग की थी, लेकिन उसके बाद वह अपने प्रदर्शन को कायम नहीं रख सके. देखने वाली बात होगी कि टी20 सीरीज में उनका बल्‍ला चलता है कि नहीं.

Tags: Hardik Pandya, India vs new zealand, Mitchell Santner, Rohit sharma

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें