भारतीय टीम के टेस्ट ओपनर मुरली विजय ने क्रिकेट के सभी प्रारूप को कहा अलविदा-AFP
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल रही है. टीम से बाहर चल रहे ओपनर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चौंकाया. टीम इंडिया के नियमित ओपनर की भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी को चयनकर्ताओं ने 2018 के बाद से टीम में मौका नहीं दिया है. पिछले दिनों उन्होंने इस मामले में अपनी बात भी रखी थी लेकिन अब संन्यास लेकर सारी बातें पर विराम लगा दिया.
भारतीय टेस्ट टीम की जान रह चुके भारतीय ओपनर मुरली विजय ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. उन्होंने सोमवार 30 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपनी बातें सबके सामने रखते हुए इस बात की जानकारी साझा की. इंडियन प्रीमियर लीग में और इंटरनेशनल क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेल चुके इस खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में भी अब खेलते नही देखा जा सकेगा.
@BCCI @TNCACricket @IPL @ChennaiIPL pic.twitter.com/ri8CCPzzWK
— Murali Vijay (@mvj888) January 30, 2023
मुरली ने एक पोस्ट करते हुए लिखा, मैं आज बेहद सम्मान के भाव से क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास की घोषणा करता हूं. 2002 से 2018 तक का मेरे जीवन का साल सबसे बेहतरीन पलों में शामिल रहा. मुझे अपने देश की तरफ से खेलने का सम्मान हासिल हुआ. मैं बीसीसीआई, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन और चेन्नई सुपर किंग्स का बहुत आभारी हूं जो खेलने का मौका दिया.
कैसा रहा इंटरनेशनल करियर
भारत की तरफ से मुरली विजय को साल 2008 में डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने देश के लिए कुल 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेले. टेस्ट में मुरली ने 38.29 की औसत से 3982 रन बनाए जिसमें 12 शतक शामिल है. वनडे में उनके नाम कुल 339 रन. टी20 की बात करें तो मुरली ने यहां महज 169 रन ही बनाए. दिसंबर 2018 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Murali vijay