नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने बीते शुक्रवार को आगामी वर्ष के लिए नए पोजेक्ट्स की घोषणा की. बीते साल पीसीबी का अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने अपनी और पाकिस्तान टीम की उपलब्धियों के बारे में बताया. इसके अलावा उन्होंने विश्व क्रिकेट से संबंधित मुद्दों के साथ-साथ बीसीसीआई और सौरव गांगुली के बीच संबंधों पर भी बात की. हालांकि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर अहमद पीसीबी चीफ रमीज राजा की इन बातों से खुश नहीं हैं. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख की जमकर आलोचना की है.
पाकिस्तान के लिए 5 टेस्ट, 2 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके तनवीर अहमद ने कहा, उन्हें रमीज राजा की नियुक्ति के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में चीजों में सुधार की उम्मीद थी. लेकिन उन्होंने निराश किया. अहमद ने यह बात अपने आधिकारिक यूट्यूब चैलन पर कही, जिसे समा टीवी ने भी कोट किया. तनवीर के मुताबिक, ‘क्या आप बता सकते हैं कि रमीज राजा ने पीसीबी चीफ बनने के बाद कोई भी एक अच्छा काम किया है. पीसीबी के भीतर टीम चयन और हायरिंग के मानदंड अभी भी योग्यता के आधार पर नहीं हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘जब रमीज राजा पीसीबी के चेयरमैन बने, तो मैंने सोचा कि चीजों में सुधार होगा. लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. वह भी अन्य पीसीबी अध्यक्षों की तरह हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट की भलाई करने के बजाय समय गुजार रहे हैं.’
‘पाकिस्तान क्रिकेट को नष्ट कर देंगे’
पीसीबी चीफ रमीज राजा ने एक जूनियर पाकिस्तान सुपर लीग करने की घोषणा की थी. तनवीर के मुताबिक, ‘एक जूनियर पीएसएल आयोजित करने के बजाय पीसीबी चीफ को 2 या 3 दिवसीय टूर्नामेंट करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए था. इस तरह के फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट को नष्ट किया जा रहा है.’
यह भी पढ़ें
तनवीर अहमद ने आगे कहा, ‘युवा सोचेंगे कि उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट खेलने की जरूरत नहीं है. इसके बजाय छक्के मारने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. यह मानसिकता सिर्फ अंडर-19 क्रिकेट को प्रभावित नहीं करेगी, बल्कि अंडर-13 क्रिकेट पर भी असर डालेगी. पूरी दुनिया के लोग कर रहे हैं कि टी20 क्रिकेट ने टेस्ट को बर्बाद कर दिया है. लेकिन हमारे चेयरमैन जूनियर पीएसएल आयोजित करने की कोशिश कर रहे हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hindi Cricket News, Pakistan cricket, Pcb, Ramiz Raja