विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. (Virat Kohli Instagram)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में फॉर्म में नहीं हैं. वह आईपीएल 2022 में भी ज्यादा सफल नहीं रहे. विराट 2 साल से ज्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं. हालांकि इस दौरान किंग कोहली ने कई महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनकी फॉर्म में ज्यादा गिरावट आई है. जिसके चलते वह महत्वपूर्ण पारियां खेलने में नाकाम रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट मानना है कि विराट कोहली क्रिकेट की भलाई के लिए फॉर्म में लौटेंगे.
विराट कोहली का खराब दौर आईपीएल 2022 में जारी रहा. 15वें सीजन में वह तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए. 16 मैचों में वह सिर्फ 2 अर्धशतक लगा पाए. वह आईपीएल की शुरुआत से ही रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट का कहना है कि खेलने वाले जानते हैं कि विराट एक संस्था हैं. उन्होंने एक एथलीट, एक बल्लेबाज और एक कप्तान के रूप में खुद को तरासा है.
विराट करेंगे वापसी
अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सलमान बट ने कहा, ‘विराट ने अपने लिए उच्च मानक स्थापित किए हैं. वह पिछले 14 मैचों में 8 फिफ्टी लगा चुके हैं. जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया. लोगों का मानना है कि वह फॉर्म में नहीं हैं. क्योंकि उन्हें शतक बनाने की आदत हो गई है.’ सलमान के मुताबिक, ‘विराट कोहली क्रिकेट की भलाई के लिए फॉर्म में वापसी करेंगे.’
यह भी पढ़ें
पुरानी कारों से ड्रोन बनाने वाली कंपनी तक, इन 7 बिजनेस से कमाई करते हैं धोनी
शीर्ष खिलाड़ियों को फॉर्म में रहने की जरूरत
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट का मानना है कि दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को फॉर्म में बने रहने की जरूरत है. क्योंकि युवा और नवोदित क्रिकेट सीनियर क्रिकेटरों को अपना आदर्श मानते हैं. इस प्रकार उनके फॉर्म में बने रहने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. बट के मुताबिक, ‘जो रूट, विराट कोहली, बाबर आजम और केन विलियमसन सुपर मॉडल हैं और उनके फॉर्म में बने रहने की जरूरत है.’
.
Tags: IPL 2022, Salman butt, Team india, Virat Kohli
5 कारणों से धमाल मचा रही 'मौत और जिंदगी' की कहानी, मलायालम फिल्म '2018' ने बनाया इतिहास, कमा लिए इतने करोड़
18 की उम्र में शादी करना चाहती थीं ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा, पर 40 में मिला सच्चा प्यार, शाहरुख से खास कनेक्शन
IMA Passing Out Parade: ग्रेजुएशन सेरेमनी में जेंटलमैन कैडेट्स को मिली डिग्री, तस्वीरों में देखिए जाबांज सैन्य अधिकारी बनने का सफर