होम /न्यूज /खेल /India vs Australia Test Series : ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर भी तो कत्‍ल होता है….पूर्व कप्‍तान ने कंगारुओं को दिखाया आइना

India vs Australia Test Series : ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर भी तो कत्‍ल होता है….पूर्व कप्‍तान ने कंगारुओं को दिखाया आइना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी. (AP)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी. (AP)

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. कंगारुओं ने सीरीज की शुरुआत से पहले ही ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इयान हीली ने कहा, भारत में ऑस्ट्रेलिया के साथ हो सकती है नाइंसाफी
सलमान बट ने पूर्व दिग्‍गज विकेटकीपर को याद दिलाई पर्थ की पिच

नई दिल्‍ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) की शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर में होगी. लंबे अरसे से भारत में टेस्‍ट सीरीज नहीं जीत पाए कंगारू इस बार जोरदार तैयारी के साथ आए हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जहां टर्निंग विकेट पर स्पिनरों के साथ अभ्‍यास कर रहे हैं, वहीं इयान हीली और इयान चैपल जैसे पूर्व दिग्‍गज मैदान के बाहर बैठकर माइंड गेम खेलने में लगे हैं. पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान सलमान बट ने इयान हीली को आइना दिखाने का काम किया है.

हीली ने कहा है कि अगर भारत में पूरी तरह स्पिनरों की मददगार पिच हुईं तो यह ऑस्ट्रेलिया के साथ अनफेयर होगा. सलमान बट ने इस पर कहा कि जब एशिया की टीमें खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाती हैं तो वे पिच को लेकर कभी शिकायत नहीं करतीं. वे यह नहीं कहतीं कि पर्थ की पिच पर अतिरिक्‍त उछाल है और यह हमारे साथ अनफेयर है.

बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, घरेलू हालात अलग होते हैं और आपको उसकी आदत डालनी होगी. जो दिक्‍कत आपको टर्निंग विकेट पर आती है वैसी ही समस्‍या पर्थ में हमारे सामने होती है, इसलिए आपको फेयर और अनफेयर के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. बट ने कहा, वैसे ऑस्ट्रेलिया की ये आदत है कि जो चीज उनके हक में नहीं होती वह अनफेयर हो जाती है.

India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया के नंबर 1 बैटर को कौन बॉलर करेगा परेशान, पाकिस्‍तान के दिग्‍गज ने बताया नाम

IND vs AUS: क्या डुप्लीकेट अश्विन भारत के लिए खड़ी कर रहे मुसीबत? ऑस्ट्रेलिया को मिल गया फिरकी मास्टर का तोड़

‘…तब टीम इंडिया हम पर हावी हो जाएगी’

इयान हीली ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बात करते हुए कहा, अगर भारत की पिच वैसी हुई, जैसा कि हमने पिछले दौरे में देखाा था तो भारतीय टीम अच्‍छी स्थिति में होगी. उस वक्‍त पहले दिन से ही गेंद असामान्‍य उछाल लेने के साथ रुक कर आ रही थी. इससे पहले पूर्व विकेटकीपर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक भी अभ्‍यास मैच न खेलने के सवाल पर कहा था, हमने जैसी सुविधाएं मेजबान देश से मांगी हैं, वैसी ही मुहैया कराई जाएंगी, इस पर हमें अब भरोसा नहीं है. हीली ने कहा, मैं अभ्यास और वास्तविक मैचों के लिए अलग-अलग तरह के विकेट तैयार करने के चलन को पसंद नहीं करता हूं, क्‍योंकि यह भरोसे का कत्‍ल करने जैसा है.

Tags: India vs Australia, Pat cummins, Rohit sharma, Salman butt

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें