राहुल द्रविड़ ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया को लेकर बयान दिया है (PIC: PTI)
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने टीम प्रबंधन द्वारा वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम को कम करने के बारे में अपनी टिप्पणी के लिए भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की आलोचना की है. राहुल द्रविड़ से मंगलवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे से पहले टीम के बारे में पूछा गया था. इस पर उन्होंने कहा था कि टीम प्रबंधन की नजर 17-18 खिलाड़ियों पर है. द्रविड़ ने टूर्नामेंट से पहले अलग-अलग कॉम्बिनेशन को आजमाने पर भी जोर दिया था. राहुल द्रविड़ का यही बयान सलमान बट को रास नहीं आ रहा है.
राहुल द्रविड़ ने कहा था, ”शायद हमारी परिस्थितियों में बहुत अधिक खेल नहीं होने जा रहे हैं. हमें इन हालात में खेलने का मौका मिला, जो शानदार हैं. हां, आईपीएल से काफी हद तक बाहर आकर हम इस बात को लेकर काफी स्पष्ट हैं कि हमें किस तरह की टीम और खिलाड़ी चाहिए. हमने इसे 17-18 खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया है.”
World Cup 2023: भारत के 17-18 खिलाड़ी हुए शॉर्ट लिस्ट, 10 की जगह पक्की! इनको भी मिल सकता है मौका
सलमान बट को राहुल द्रविड़ की यह टिप्पणी अच्छी नहीं लगीं और अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय कोच की आलोचना की. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने द्रविड़ से कहा कि पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने पर ध्यान दें और टीम संयोजन के बारे में बात करने के बजाय बल्लेबाजी की समस्याओं को हल करें.
सहवाग का चौंकाने वाला खुलासा, बोले- ‘वो आए और बोले मैं बनूंगा अगला कप्तान और फिर 2 महीने बाद…’
सलमान बट ने कहा, ”राहुल द्रविड़ ने कहा कि वे अलग-अलग संयोजन आजमाते रहेंगे. पहले सीरीज तो जीतो! बदलाव तो अप्रासंगिक है. हमें यह देखना होगा कि आप पहले अपनी बल्लेबाजी की चिंताओं को कैसे सुलझाते हैं. यह सब टीम संयोजन के बारे में बात करते हैं… यहीं से भ्रम की शुरुआत होती है. आप कितना बदलना चाहते हैं?”
सलमान बट ने साथ ही कहा कि भारतीय कोच का ध्यान तीसरे वनडे और इसे कैसे जीतना है, इस पर होना चाहिए और उन्हें विश्व कप के बारे में सवालों से बचना चाहिए था. सलमान बट ने कहा, ”इस वक्त सारी बातचीत तीसरे वनडे और इसे कैसे जीतना है, इस पर होनी चाहिए. अगर कोई दूसरा सवाल पूछता है, तो आप कह सकते हैं कि इसका मैच से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कॉम्बिनेशन के बारे में काफी बात की है, ऐसा बार-बार नहीं होना चाहिए.”
.
Tags: ODI World Cup, Rahul Dravid, Salman butt, Team india