रमीज राजा ने वसीम अकरम पर आजीवन बैन लगाने की बात कही थी. (AFP/wasim akram instagram)
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने क्रिकेट बोर्ड में बदलाव और रमीज राजा (Ramij Raja) को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि नए पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी (Pcb Chairman Najam Sethi) के पास अनुभव है.यह जरूरी नहीं है कि सिर्फ क्रिकेटर ही अध्यक्ष बने. पीसीबी को चलाने के लिए अच्छे प्रशासक, कम्युनिकेटर और दूसरे देशों के क्रिकेट बोर्ड के साथ रेपो बनाने वाले शख्स की जरूरत थी. सेठी इसमें सर्वश्रेष्ठ हैं. रमीज राजा का जिक्र आने पर पूर्व तेज गेंदबाज ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा, वो 6 दिन के लिए आया था. अब वो वापस चला गया है अपनी जगह पर. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं.
रमीज राजा ने चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद वसीम अकरम और वकार यूनिस (Waqar Younis) पर गंभीर आरोप लगाए थे. रमीज ने कहा था, मैच फिक्सिंग पर जस्टिस कय्यूम की रिपोर्ट में वसीम और वकार का नाम आया था. बावजूद इसके इन पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई. अगर मुझे इस मसले पर फैसला करने का मौका मिलता तो ऐसे लोगों को पाकिस्तान क्रिकेट में कोई जगह नहीं मिलती. रमीज ने कहा था, मैं वसीम और वकार पर हमेशा के लिए बैन लगा देता.
‘पिता की पहुंच का मिला फायदा’
वसीम अकरम ने हाल ही में आई अपनी किताब सुल्तान: एक मेमॉयर’ (Sultan: A Memoir) में कई खुलासे किए हैं. इसमें उन्होंने बताया है कि रमीज राजा के पिता कमिश्नर थे इसलिए उन्हें पाकिस्तान टीम में जगह मिली.
Big Bash League : भारत आने से पहले मचाया कोहराम, 10 चौके-3 छक्के जड़ कूटे 94 रन, देखें VIDEO
विराट से खुद को बताया था बेहतर, 2 दिन में पाकिस्तानी बैटर की अक्ल आई ठिकाने… कहा,कोहली…
रमीज अच्छे फील्डर नहीं थे बावजूद इसके हमेशा स्लिप में खड़े होते थे. वह ज्यादतर मौकों पर कैच छोड़ देते थे. बता दें कि बीते दिसंबर में पीसीबी चेयरमैन पर से रमीज राजा की छुट्टी कर दी गई थी. इस फैसले से नाराज रमीज ने जमकर अपनी भड़ास निकाली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pcb, Ramiz Raja, Waqar Younis, Wasim Akram