पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी -(Shahid Afridi Instagram)
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को बड़े दिल वाला क्रिकेटर माना जाता है. पूर्व कप्तान चैरेटी के कामों में व्यस्त रहने के साथ ही क्रिकेट भी खेलते हैं. पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इमरान नजीर ने शाहिद के दरियादिली का किस्सा सुनाया. 50 से 60 लाख रूपये उन्होंने बिना किसी चीज की परवाह किए उनकी बीमारी में खर्च कर दिए.
इमरान नजीर ने एक शो पर कहा, जब मेरा हाल में इलाज हुआ तो एमआरआई और बाकी टेस्ट के बाद पता चला कि मुझे तो जगर दिया गया था. मर्करी- जो कि एक स्लो पॉइजन होता है. यह आपके जोड़ों में पहुंचता है और इसे नुकसान पहुंचाता है. 8 से 10 साल तक मेरे हर एक जोड़ का इराज हुआ. इसके बाद भी मैं उपर वाले से यही दुआ करता था कि मुझे बिस्तर पर मत गिराना. मैं बीमारी में भी चलता फिरता रहता था.
मुझे इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं चला कि किसने और कब मुझे ये स्लो पॉइजन दिया गया. ये मर्करी होता इसका असर 6 से 8 महीनों के बाद होना शुरू होता है. अचानक से हो तो आपको पता चले कि किसने आपके साथ ये गलत काम किया. फिर भी मेरे साथ जिसने बुरा किया, मैंने उसका बुरा नहीं चाहा. उपरवाले पर भरोसा रखा और कहा उस इंसान का भी भला करना. मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है और आप देख लीजिए, आज मैं अपने पैरों पर चल रहा हूं.
मेरी बीमारी में जो कुछ भी मेरे पास जमा किया हुआ था वो सारा ही पैसा खर्च हो गया. मेरी जो फाइनल ट्रिटमेंट थी उसमें शाहिद अफरीदी ने मेरी बहुत मदद की. मैं हर जगह यह बात कहता हूं और हमेशा ही उनको शुक्रिया कहता रहूंगा. एक इंसान ने मेरी उस वक्त में आकर मदद की जब बहुत ही ज्यादा जरूरत थी. क्योंकि उस समय मेरे पास कुछ भी नहीं रह गया था. मेरी शाहिद अफरीदी के साथ एक मीटिंग हुई थी और उन्होंने एक दिन के अंदर ही मेरे डॉक्टर के अकाउंट में पैसे डालवा दिए.
मेरी बीमारी में शाहिद अफरीदी ने बिना कुछ सोचे ही मदद की. उन्होंने एक बार नहीं पूछा कि कितने पैसे लग सकते हैं. उन्होंने डॉक्टर से कहा कि जितने भी पैसे लगते हैं लग जाएं लेकिन मेरा भाई ठीक हो जाना चाहिए. मेरे इलाज में 50 से 60 लाख रूपये खर्च हुए थे और उन्होंने एक बार भी देने से पहले नहीं सोचा.
.
Tags: Shahid afridi
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा