दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर बड़ा इल्जाम लगाया है (PIC: Danish Kaneria/Instagram)
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया अक्सर सोशल मीडिया के जरिये अपनी बातें बेबाक तरीके से दुनिया के सामने रखते रहते हैं. कनेरिया पाकिस्तान के साथ-साथ दुनिया भर के क्रिकेटरों और उनकी परफॉर्मेंस पर अपनी राय देते हैं. इसके साथ यह स्पिनर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर अक्सर सवाल उठाता रहता है. अब एक बार फिर से कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर हिंदुओं से नफरत करने का आरोप लगाते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मदद की गुहार लगाई है.
स्पॉट फिक्सिंग पर लाइफ टाइम बैन झेल रहे दानिश कनेरिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर एक बीसीसीआई से मदद मांगते हुए एक ट्ववीट किया है. कनेरिया ने ट्वीट में लिखा है, ”पीसीबी की सेलेक्शन कमेटी देश बेचने वाले आमिर और शरजील जैसे फिक्सर को लाएगी, क्योंकि वे मुस्लिम हैं हिंदू नहीं… पीसीबी हिंदुओं से नफरत करती है.”
गौतम गंभीर ने केएल राहुल को दी सलाह, बोले- …तो विराट-रोहित को भी बाहर कर दिया जाएगा
दानिश कनेरिया ने आगे लिखा, ”हिंदुओं को अपने अधिकार की जरूरत है. क्या पीसीबी को बताने में बीसीसीआइ मदद करेगी. बीसीसीआई आईसीसी को 90 फीसदी रेवेन्यू देता है अगर पाकिस्तान न्याय नहीं दे सकता तो बीसीसीआई को पीसीबी के बारे में सोचने की जरूरत है. जय श्री राम जय बजरंगबली.”
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव हुआ है. रमीज राजा को बर्खास्त कर नजम सेठी को पीसीबी चीफ बनाया गया है. देश में अगले चार महीनों तक क्रिकेट का संचालन करने के लिए नजम सेठी की अगुवाई में 14 सदस्यीय पैनल नियुक्त किया है. रमीज को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सितंबर 2021 में पीसीबी का अध्यक्ष नियुक्त किया था. वह 15 महीने तक इस पद पर रहे.
अर्जुन तेंदुलकर ने शर्टलेट होकर फ्लॉन्ट किए सिक्स पैक एब्स, पहले नहीं देखा ऑलराउंडर का ऐसा रूप
वहीं, सेठी 2013 से 2018 तक पीसीबी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे थे. उन्होंने 2018 के आम चुनावों में इमरान की पार्टी की जीत के बाद अपना पद छोड़ दिया था. नई अधिसूचना के अनुसार सेठी प्रबंधन समिति का नेतृत्व करेंगे जिसमें पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी, हारून रशीद, शफकत राणा और महिला टीम की पूर्व कप्तान सना मीर शामिल हैं. समिति के अन्य सदस्यों में 2019 में रद्द किए गए संचालन बोर्ड के पूर्व सदस्य शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Danish Kaneria, Pakistan Cricket Board, Pcb
बॉलीवुड सिंगर्स के असल नाम जान होगा ताजुब, घर-घर में बनाई पहचान, लेकिन नहीं जानते होंगे ये बातें
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ओपनिंग सेरिमनी में पहुंचा बॉलीवुड, प्रियंका-दीपिका, सल्लू-आमिर भी पहुंचे
तस्वीरों में: बड़े नाम जो पहुंचे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, राजनेता, अभिनेता और बिजनेस टायकून शामिल