होम /न्यूज /खेल /सरफराज अहमद ने बाबर की इज्जत तो बचा ली, पर रमीज राजा की आ गई शामत, कहा था...

सरफराज अहमद ने बाबर की इज्जत तो बचा ली, पर रमीज राजा की आ गई शामत, कहा था...

पूर्व पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा पर कई सीनियर प्‍लेयर्स ने करियर खराब करने का आरोप लगाया है. (pic : IANS/AP)

पूर्व पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा पर कई सीनियर प्‍लेयर्स ने करियर खराब करने का आरोप लगाया है. (pic : IANS/AP)

Sarfaraz Ahmed century: पाकिस्तान vs न्‍यूजीलैंड दूसरा टेस्ट सरफराज अहमद के नाम रहा. मैच के पांचवें दिन विकेटकीपर बैट ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सरफराज ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में जड़ा बेहतरीन शतक
विकेटकीपर बैटर ने पाकिस्‍तान को घर में एक और हार से बचाया

नई दिल्‍ली. सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने पाकिस्‍तान टेस्‍ट टीम में लंबे समय बाद वापसी की. उन्होंने शतक जड़कर इस फैसले को सही भी साबित किया. इस विकेटकीपर बैटर ने लगातार 4 पारियों में 50 से अधिक का स्कोर किया. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन और दिग्गज क्रिकेटर रमीज राजा (Ramij Raja) का पुराना बयान वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने दावा किया था कि सरफराज का करियर लगभग खत्म हो गया है. उन्‍होंने जून 2022 में कहा था, बाबर आजम (Babar Azam) की टीम में मोहम्‍मद रिजवान (Mohammad Rizwan) जैसा बड़ा खिलाड़ी मौजूद है. इसके अलावा हमारे पास नया विकेटकीपर बैटर मोहम्‍मद हारिस (Mohammad Haris) भी है. ऐसे में सरफराज का करियर खत्‍म समझना चाहिए.

घरेलू क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज को पीसीबी ने दबाव में इंग्‍लैंड के खिलाफ 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज में टीम में शामिल तो किया, लेकिन उन्‍हें प्‍लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई. पाकिस्‍तान को इस सीरीज में ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा. मोहम्‍मद रिजवान भी 3 टेस्‍ट की 6 पारियों में बड़ा स्‍कोर नहीं कर पाए. इसी बीच, पीसीबी का निजाम बदल गया. रमीज राजा को ‘आउट’ कर नजम सेठी चेयरमैन की कुर्सी पर काबिज हो गए.

सेठी ने शाहिद अफरीदी की सेलेक्शन कमिटी के जरिए न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में रिजवान की जगह सरफराज को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल करवाया. पाकिस्‍तान के कई सीनियर प्‍लेयर्स ने रमीज राजा पर अपना करियर तबाह करने का आरोप लगाया है. तेज गेंदबाज वहाब रियाज और मोहम्‍मद आमिर ने तो खुलकर पूर्व पीसीबी चेयरमैन पर निशाना साधा है.

शोएब मलिक से तलाक के बीच सानिया मिर्जा का बड़ा फैसला, छोड़ने जा रही हैं टेनिस, आगे का प्लान भी बताया

4 साल बाद टीम में लौटे सरफराज ने चयनकर्ताओं को दिखाया आइना, रिजवान का पत्ता साफ

बाबर की बच गई लाज
कप्‍तान बाबर आजम ने बीते कई सालों से सरफराज अहमद पर मोहम्‍मद रिजवान को तरजीह देते हुए उन्‍हें टीम से बाहर रखा. आखिर में सरफराज ने ही बाबर की लाज बचाई वरना अपनी जमीन पर एक और सीरीज हारने का दाग उनके करियर पर लग जाता. कराची टेस्‍ट की दूसरी पारी में पाकिस्‍तान को मैच जीतने 319 रन का लक्ष्‍य मिला था. बाबर समेत टॉप ऑर्डर का कोई बैटर बड़ी पारी नहीं खेल पाया. नाजुक वक्‍त में सरफराज ने सऊद शकील और आगा सलमान के साथ मिलकर पाकिस्‍तान को जीत के करीब पहुंचाया. उनका विकेट गिरते ही टीम बैकफुट पर आ गई.

Tags: Babar Azam, PAK vs NZ, Pakistan, Pcb, Ramiz Raja, Sarfaraz Ahmed

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें