शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी की. (Pic- Shubhman Gill Instagram)
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 25 नवंबर से हो चुकी है. न्यूजीलैंड दौरे पर युवा खिलाड़ियों को आजमाया गया है. उनमें से एक नाम टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) का भी है. जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ खेले गए दो ही मुकाबलों में कुछ दिग्गजों का दिल जीत लिया है. गिल की बल्लेबाजी देखने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री, पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और अजीत आगरकर उनके मुरीद हो चुके हैं.
दरअसल, न्यूजीलैंड और भारत के बीच रविवार को सीरीज का दूसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था. लेकिन मैच रद्द होने से पहले शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी करते नजर आए. उनका प्रदर्शन देखने के बाद लग रहा था कि वह एक बड़ी पारी को अंजाम दे सकते हैं. मैच रद्द होने तक गिल 42 गेंद में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बना चुके थे. वहीं, पहले मुकाबले में भी गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. गिल के इस प्रदर्शन को देखने के बाद टीम रवि शास्त्री ने उनके करियर को लेकर भविष्यवाणी की तो आशीष नेहरा ने उन्हें एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया. वहीं, अब पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने भी गिल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
गिल बेहद प्रभावशाली नजर आ रहे हैं- अजीत आगरकर
पूर्व गेंदबाज ने गिल की बल्लेबाजी देखने के बाद, ‘वह नजरअंदाज नहीं हुए और यह आपको बताता है कि इन वनडे मैचों में कितने अच्छे रहे हैं. वह बेहद प्रभावशाली दिखाई दे रहे हैं. मेरे मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दो मुकाबलों में वह टीम इंडिया के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी रहे हैं.’
डेविड वॉर्नर ने कैमरून ग्रीन को IPL नीलामी में जाने से पहले क्यों दी चेतावनी? जानें पूरा मामला
गिल भारत के लिए लंबे समय तक खेलेंगे- रवि शास्त्री
गिल को लेकर रवि शास्त्री ने कहा, ‘गिल का फोकस टाइमिंग पर था. कभी-कभी जब आप अपनी गहराई से बाहर होते हैं, तो आप गेंद को जोर से मारने की कोशिश करके अपनी फॉर्म को जारी रखने का प्रयास करते हैं. वह अच्छे फुटवर्क के साथ अच्छे नियंत्रण में लग रहे थे. उन्हें इस तरह शाही अंदाज में खेलते देखना काफी अच्छा है वह एक गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं और भारत के लिए काफी लंबे समय तक खेलेंगे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajit Agarkar, India vs new zealand, Ravi shastri, Shubhman Gill, Team india