सौराष्ट्र के पूर्व कप्तान सितांशु कोटक को मिली बड़ी जिम्मेदारी (Sitanshu Kotak/Instagram)
नई दिल्ली. सौराष्ट्र के पूर्व कप्तान सितांशु कोटक को दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर गई भारत ए टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस सीरीज का पहला मैच मंगलवार (29 नवंबर) से शुरू होगा. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में बल्लेबाजी कोच में से एक कोटक को इस दौरे में ट्राय कूली और टी दिलीप मदद करेंगे. दिलीप राष्ट्रीय टीम के फील्डिंग कोच हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में भारत के टी20 विश्वकप अभियान के बाद कुछ समय के लिए विश्राम दिया गया था.
दिलीप भारत ए टीम के साथ दौरा करेंगे और फिर राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे जो बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में 14 से 18 दिसंबर और ढाका में 22 से 26 दिसंबर के बीच दो टेस्ट मैच खेलेगी. भारत ए के कोचिंग स्टाफ में बदलाव की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और उनके सहयोगी स्टाफ के सदस्य ऋषिकेश कानितकर और साइराज बहुतुले अभी भारत की सीनियर टीम के साथ न्यूजीलैंड में हैं.
ICC ODI World Cup 2023: ओपनिंग स्लॉट के लिए 6 खिलाड़ी हैं दावेदार
VIDEO: हार्दिक पंड्या ने सिखाए धोनी को डांस स्टैप्स, बॉलीवुड गानों पर जमकर नाचे माही
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों के लिए भारत ए टीम इस प्रकार है. पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ‘ए’ टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और अतीत सेठ.
दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ‘ए’ टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और केएस भरत विकेटकीपर).
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India a, India vs Bangladesh, NCA, Vvs laxman
जयपुर की रानी ने कराई थी नीना गुप्ता-विव रिचर्ड्स की मुलाकात, फिर यूं परवान चढ़ा दोनों का प्यार…
बॉलीवुड की ये 5 फिल्में साउथ रीमेक में भी रहीं सुपरहिट, कहानी ने बहा दी थी उल्टी गंगा, कमाई उड़ा देगी होश
रीना रॉय के साथ काम नहीं करना चाहते थे शत्रुघ्न सिन्हा, डायरेक्टर ने बयां किया था सच; चौंका देगी पूरी कहानी