नई दिल्ली. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के लिए क्वालिफाइंग टीमों की घोषणा आईसीसी (ICC) ने कर दी है. गेम्स में महिला टी20 के मुकाबले खेले जाने हैं. आईसीसी से मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की जगह पक्की हो चुकी है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है.
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स अगले साल 28 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले हैं. ऐसा केवल दूसरी बार हो रहा है, जब क्रिकेट कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सेदारी ले रहा है. इससे पहले 1998 में कुआलालंपुर में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुष क्रिकेट को शामिल किया गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम विजेता बनी थी.
मेजबान टीम के रूप में इंग्लैंड की महिला टीम ने सीधे ही इस प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई पहले ही कर लिया था. बता दें कि 1 अप्रैल 2021 को महिला T20 टीम रैंकिंग में टॉप-6 में रहने वाली टीमों को क्वालिफाई करने का मौका दिया गया है. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में क्रिकेट के सभी मैच इंग्लैंड के एजबेस्टन मैदान पर खेले जाएंगे. इसके अलावा बाकी बचे एक स्थान के लिए उस टीम को प्रवेश दिया जाएगा, जो कॉमनवेल्थ गेम्स क्वालिफायर की विजेता होगी.
28 जुलाई से होने हैं मुकाबले
बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले इन खेलों में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया जा रहा है. 4 साल में होने वाले इन खेलों के लिए आईसीसी और राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने बुधवार को क्वालिफिकेशन प्रक्रिया की जानकारी दी है. आईससी ने ट्वीट कर क्वालिफाई टीमों का ऐलान भी किया है. गेम्स में 72 देशों के 45 हजार से अधिक एथलीट उतरेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: पैट कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में दिए 50 हजार डॉलर, बोले- अन्य क्रिकेटर भी मदद कर सकते हैं
उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप वाला प्रदर्शन बरकरार रखेंगे: हरमनप्रीत
भारतीय टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी के हवाले से कहा कि यह हमारे लिए अच्छा है कि गेम्स में हमारी जगह पक्की हो गई है. हमने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड में अच्छा प्रदर्शन किया है. हम गेम्स में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि यह महिलाओं और क्रिकेट दोनों के लिए अच्छी बात है कि हम बहु-अनुशासन वाले गेम्स में उतर रहे हैं. हम अच्छी यादों के साथ वापस आना चाहेंगे.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Commonwealth Games 2022, Cricket news, ICC
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 18:10 IST