नई दिल्ली। भारत के महान कप्तान और बंगाल क्रिकेट के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट के टॉप बॉस यानि बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए उनकी योग्यता अभी कम है।
मंगलवार को शशांक मनोहर के बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से ही उनके विकल्प पर विचार किया जा रहा है। शशांक मनोहर मंगलवार को इस्तीफा देने के बाद गुरूवार को ही आईसीसी के अध्यक्ष पद पर विराजमान हो गए हैं।
गांगुली को अध्यक्ष पद पर दावा करने के लिए सालाना होने वाली कम से कम तीन मीटिंग में भाग लेना होगा। गांगुली 15 अक्तूबर को बंगाल क्रिकेट के अध्यक्ष चुने गए थे। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं बीसीसीआई की टॉप जॉब के लिए फिट बैठता हूं। मुझे बंगाल क्रिकेट का अध्यक्ष पद संभाले महज 6-7 महीने हुए हैं।
बंधन बैंक पार्क स्ट्रीट ब्रांच के उद्घाटन समारोह में पहुंचे गांगुली से शशांक मनोहर के उत्तराधिकारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये कहना तो कठिन है क्योंकि काफी अनुभवी लोग इस रेस में शामिल हैं और मैं इस बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहा हूं।
गांगुली हाल ही में भारतीय कप्तान धोनी पर सवाल उठाने की वजह से चर्चा में आए थे। उन्होंने कहा था कि क्या चयनकर्ता धोनी को 2019 विश्व कप में कप्तानी करते हुए देख पा रहे हैं? मगर आज गांगुली का अंदाज कुछ जुदा था और आज वे धोनी की तारीफों के पुल बांध रहे थे।
धोनी इस समय आईपीएल में पुणे टीम के कप्तान हैं और इस सीजन में धोनी अपने मिदास टच के आसपास भी नहीं है। लगातार हार से बेहाल धोनी की फॉर्म भी उनका साथ नहीं दे रही है।
गांगुली ने कहा कि धोनी एक शानदार कप्तान हैं। धोनी की टीम अभी नई है और उनके कई प्रमुख खिलाड़ी घायल हैं। पीटरसन, मार्श सभी घायल हैं और किसी भी टीम को अपने बेस्ट खिलाड़ियों के बिना खेलने में दिक्कत आती ही है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Saurav ganguly, Shashank manohar
FIRST PUBLISHED : May 13, 2016, 16:15 IST