T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. (GT Twitter)
नई दिल्ली. गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) यह नाम आज भी भारतीय फैंस को याद होगा. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. तब टीम ने 28 साल का इंतजार खत्म किया था. अब वे टी20 वर्ल्ड कप में भी नजर आने वाले हैं. नीदरलैंड की टीम ने उन्हें अपने कोचिंग स्टाफ में शाॅर्ट टर्म के लिए शामिल किया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेन क्रिस्टियन भी टूर्नामेंट के दाैरान डच टीम के साथ दिखेंगे. टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड के मुकाबले 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. नीदरलैंड की टीम को ग्रुप-ए में जगह मिली है. पहले राउंड की 8 में से 4 टीमें अगले राउंड में जाएंगी. वहीं सुपर-12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं.
गैरी कर्स्टन की एकेडमी केपटाउन में है. यहां नीदरलैंड के कोच रेयान कुक लंबे समय तक काम कर चुके हैं. सितंबर में उन्होंने टीम का कोचिंग कैंप यहां लगाया था. टीम के हाई परफॉर्मेंस मैनेजर रोलैंड लिफीब्रे ने कहा कि हम कर्स्टन और क्रिस्टियन को टीम से जोड़ने से रोमांचित हैं. इनके पास ज्ञान और लंबा अनुभव है. वर्ल्ड कप के दौरान इससे हमें काफी मदद मिलेगी. कर्स्टन इससे पहले भी 3 बार टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कोच शामिल हो चुके हैं.
नहीं पहुंच सके सेमीफाइनल में
गैरी कर्स्टन हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कोच अपनी टीम को अब तक सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके हैं. 2009 और 2010 में वे टीम इंडिया के कोच थे. वहीं 2012 में वे साउथ अफ्रीका के कोच थे. अब देखना होगा कि क्या वे नीदरलैंड का भाग्य बदल पाते हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि मुझे केपटाउन में डच टीम के साथ काम करने में बहुत मजा आया और मैं उनके साथ टी20 वर्ल्ड कप में बतौर सलाहकार जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं. कैंप के दौरान मैं उनके कौशल से प्रभावित था. वे टी20 वर्ल्ड कप में एक बड़ा प्रभाव डालने के लिए तैयार हैं. मालूम हो कि आईपीएल 2022 में कर्स्टन गुजरात टाइटंस के बैटिंग कोच थे और टीम ने टी20 लीग का खिताब भी जीता था.
VIDEO: कोहली को वॉर्मअप मैच में नहीं मिला मौका, तो खुद को टीम से किया ‘अलग’ राहुल ने भी दिया साथ
डेन क्रिस्टियन की बात करें, तो वे 2010, 2012 और 2014 की टी20 वर्ल्ड कप में उतरने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. वे पिछले साल यूएई में हुए टूर्नामेंट के दौरान रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल थे. नीदरलैंड को नामीबिया, श्रीलंका और यूएई के साथ रखा गया है. ग्रुप से 2 टीमें अगले राउंड में जाएंगी. नीदरलैंड की टीम यदि ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहते हुए क्वालिफाई करती है, तो उसे सुपर-12 में टीम इंडिया से मुकाबला खेलना पड़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Dan Christian, Gary Kirsten, Netherlands, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india