IND vs NZ 3rd ODI: साल 2022 में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं सूर्यकुमार यादव. (AP)
नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मौजूदा समय में सूरज की तरह ही चमक रहे हैं. उन्होंने 2022 में अपने आक्रामक प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी अपने अतरंगी शॉट्स ने स्काई ने विरोधी टीमों के जहन में अपना खौफ पैदा कर दिया है. इतना ही नहीं टी20 क्रिकेट में सूर्या ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.
इस आक्रामक प्रदर्शन के बाद स्काई मौजूदा समय पर काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्हें टेस्ट क्रिकेट में शामिल करने की कई दिग्गज सलाह दे रहे हैं. वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने स्काई को तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी बताया था. वहीं, अब पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर ने भी स्काई को टेस्ट में खेलने के लिए सहमति जताई है. मौजूदा समय में स्काई न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं. सीरीज के पहले मैच में स्काई का बल्ला शांत रहा लेकिन देखना होगा की अगले मैच में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं.
सूर्या के अंदर टेस्ट के लिए सभी खूबी हैं- गौतम गंभीर
पूर्व दिग्गज से एक कार्यक्रम के दौरान पूछा गया कि सूर्या को टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए या नहीं तो उन्होंने कहा, ‘क्यों नहीं खेलना चाहिए बल्कि मैं बताता हूं उन्हें क्यों खेलना चाहिए. मेरे मुताबिक क्रिकेट के लिए अनोर्थोडोक्स और अपरंपरागत वाले खिलाड़ी पहली पसंद होते हैं. सूर्या में यही खूबी है. इसलिए उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए चुना जाना चाहिए.’
गौतम गंभीर से आगे पूछा गया कि उन्हें कौन सा फॉर्मेट ज्यादा पसंद है तो उन्होंने बताया, ‘मुझे टेस्ट क्रिकेट ज्यादा पसंद है और यही फॉर्मेट देखना अच्छा लगता है.’
27 अक्टूबर को भारत के लिए करो या मरो की स्थिति
न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को पहले मैच में शिकस्त देने के बाद वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया के लिए सीरीज का दूसरा मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान होगा. यह मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा. यदि टीम इंडिया इस मुकाबले में फतेह हासिल कर लेती है तो सीरीज का आखिरी मैच निर्णायक होगा जो 30 नवंबर को खेला जाएगा. रिकॉर्ड्स की मानें तो वनडे में कीवी टीम का पलड़ा भारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gautam gambhir, India vs new zealand, Suryakumar Yadav, Team india