होम /न्यूज /खेल /विराट के बाद गौतम गंभीर भी बोले-ये काम तो गांगुली की कप्तानी में ही शुरू हुआ था

विराट के बाद गौतम गंभीर भी बोले-ये काम तो गांगुली की कप्तानी में ही शुरू हुआ था

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई का 39वां अध्यक्ष चुना गया है. (फाइल फोटो)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई का 39वां अध्यक्ष चुना गया है. (फाइल फोटो)

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को भारत के सबसे कामयाब और शानदार कप्तानों में गिना जाता है

    नई दिल्ली. भारतीय टीम (Team India)  इन दिनों क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है. टेस्ट फॉर्मेट की यह नंबर वन टीम अपने घर पर पिछले सात मैचों में अजेय रही है. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत (India) ने जीत के कई बड़े रिकॉर्ड कायम किए हैं. हालांकि अपनी कप्तानी में टीम को कई ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को लगता है कि वह सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की सीख को आगे ले कर जा रहे हैं.

    कोहली (Virat Kohli) ने बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बारे में बात करते हुए कहा, 'टेस्ट क्रिकेट एक दिमागी जंग है. हमने लड़ना और खड़ा होना सीखा है. यह सब सौरव गांगुली की कप्तानी में शुरू हुआ और अब हम इसे आगे लेकर जा रहे हैं. हम खुद पर भरोसा रखते हैं और इमानदारी से मेहनत करते हैं जिसका फल हमें अब मिल रहा है.'

    सौरव गांगुली ने मुश्किल समय में ली थी कप्तानी की जिम्मेदारी
    पिछले एक दशक में भारत ने 56 मैचों में जीत हासिल की वहीं 29 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. भारत (India) की जीत का अनुपात 1.931 है जो बाकी सभी टीमों से ज्यादा है. साल 1990 का दशक भारत (India) के लिए अच्छा नहीं रहा था. भारत (India) विदेशी जमीन पर 39 में से केवल एक ही मैच जीत पाया था वहीं उस दौरान उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगाए गए थे. इसके बाद टीम को सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) मिले जिन्होंने टीम को जीतना सिखाया. टीम ने अगले कुछ सालों में इंग्लैंड (England) ऑस्ट्रेलिया (Australia) और पाकिस्तान (Pakistan) के घर पर मैचों में जीत हासिल की थी. इसके बाद से ही गांगुली (Sourav Ganguly)  को टीम के महानतम कप्तानों में गिना जाने लगा. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत ने पिछले तीन सालों में घरेलू मैदान पर 37 मैच जीते हैं और केवल चार में उन्हें हार मिली है.

    SOURAV GANGULY, CRICKET NEWS, SPORTS NEWS,
    सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में कई बड़ी जीत हासिल की


    गौतम गंभीर ने किया विराट कोहली के बयान का समर्थन
    गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की कप्तानी में भारतीय टीम विदेशों में जीत हासिल करने लगी थी. उन्होंने कहा, 'विराट जो सोच रहे हैं वह सही है. इस बात में कोई शक नहीं है कि सौरव गांगुली की कप्तानी में हमने विदेशी जमीन पर मैच जीते. उनसे पहले भी भारतीय कप्तान विरोधियों पर हावी रहते थे, चाहे वह सुनील गावस्कर जी का समय हो या कपिल देव. हालांकि गांगुली की लीडरशिप शानदार थी जिसमें हमने विदेशी जमीन पर भी मैच जीताए. अगर आप विदेशी जमीन पर जीत की बात करेंगे तो मैं कोहली के साथ हूं.

    cricket, cricket news, sports news, mahendra singh dhoni, gautam gambhir, dhoni army, dhoni army rank, क्रिकेट, क्रिकेट न्यूज, स्पोर्ट्स न्यूज, बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम, गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी, एमएस धोनी, धोनी आर्मी, धोनी आर्मी रैंक
    टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने सौरव गांगुली की कप्तानी में डेब्यू किया था


    वहीं इस पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा भारत ने 70 और 80 के दशक में भी मैच जीते हैं. तब कोहली पैदा भी नहीं हुए थे. बहुत से लोगों को लगता है कि क्रिकेट 2000 में शुरू हुआ है जबकि टीम 70 के दशक से मैच जीत रही है. टीम इंडिया ने 1986 में भी विदेशी जमीन पर मैच जीते. कुछ मैच ड्रॉ भी रहे और हम बाकी टीमों की तरह हारे भी.'

    बड़ी खबर : चेन्नई सुपरकिंग्स से रिलीज होना चाहते हैं एमएस धोनी, 2021 का आईपीएल

    डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बराबर करने उतरेगा पाकिस्तान

    Tags: Cricket news, Gautam gambhir, India National Cricket Team, Sourav Ganguly, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें