भारतीय टीम के सबसे सफल ओपनर्स में शुमार रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के सबसे सफल ओपनर्स में शुमार रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. 14 अक्टूबर, 1981 को दिल्ली में जन्में स्टाइलिश बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2007) में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद 2011 वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2011) में भी उन्होंने धमाकेदार का प्रदर्शन किया. क्रिकेट संन्यास के बाद गौतम ने राजनीति की पिच पर कदम रखा है और वह इसे बेहद गंभीरता के साथ ले रहे हैं. गौतम गंभीर को वर्ल्ड टी20 2007 और 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में उनकी शानदार पारी के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने इन दोनों फाइनल में क्रमशः 75 और 97 रनों की पारी खेली थी. भारत ने आखिरकार ये दोनों फाइनल जीतते हुए खिताबी जीत अपने नाम की थी.
गौतम गंभीर ने भारत के लिए खेलते हुए 58 टेस्ट में 4154, 147 वनडे में 5238 और 37 टी-20 में 932रन बनाए. जब गंभीर दिल्ली में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, उस समय नेशनल टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली थे. 2007 से गौतम गंभीर के करियर को उड़ान मिली. टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद से वह टीम के अटूट हिस्सा बन गए. कई मैच जिताऊ पारियों के अलावा विश्व कप में उनकी पारी हमेशा याद रहेगी. इस मौके पर उनकी कुछ स्पेशल पारियों पर नजर डालते हैः
IPL 2020: क्या धोनी के गुस्से के कारण अंपायर ने बदला फैसला, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
2007 के टी-20विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन की पारीः
जोहानिसबर्ग में पहले बल्लेबाजी करते हुए बाएं हाथ के गंभीर ने 54 गेंदों में 75 रन की पारी खेली. भारत ने 5 विकेट पर 157 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम जीत के लक्ष्य से पांच रन दूर रह गई. धोनी की कप्तानी में भारत ने पहला टी20 विश्व कप अपने नाम किया. गंभीर ने अपनी पारी में 8 चौके और दो छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 138.88 रहा.
Highlights from @GautamGambhir's knock of 75 in the final against Pakistan of the World T20.
Gambhir also scored 97 in World Cup Final against Sri Lanka in 2011.
The anchor of Indian innings in both the World Cup wins for India.pic.twitter.com/mZNI3w2rgW
— Cricketopia (@CricketopiaCom) September 24, 2019
#OnThisDay in 2011, India won the ICC Cricket World Cup for the second time - after a gap of 28 years!
Can an Indian fan forget this! 🎥 ⬇️ pic.twitter.com/PU2RZvY6Uu
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) April 2, 2018
2007 World T20-winner 🏆
2011 World Cup-winner 🏆
242 international matches, 10,324 runs 👌 👌
Wishing @GautamGambhir a very happy birthday. 🎂👏#TeamIndia pic.twitter.com/UaERKjQUOH
— BCCI (@BCCI) October 14, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Former Indian Cricketer, Gautam gambhir, Gautam Gambhir's birthday, ICC T20 World Cup 2007, Icc world cup 2011, IPL, Kolkata Knight Riders