नई दिल्ली. पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. वो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय जाहिर करते हैं. करियर के आखिरी दौर में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ गंभीर के रिश्तों को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आई. कहा गया कि दोनों के बीच तनातनी है और इनके रिश्तों में दरार है. लेकिन अब गंभीर ने धोनी से अपने रिश्ते को लेकर बड़ी बात कही है. गंभीर ने कहा है कि वह धोनी को नापसंद नहीं करते और जब भी उन्हें जरूरत होगी, सबसे पहले वो उनके साथ खड़े हुए नजर आएंगे.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्पोर्ट्स प्रजेंटर जतिन सप्रू के यू ट्यूब शो ‘ओवर एंड आउट’ में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और अपने बीच दरार के दावों को खारिज करते हुए कहा कि उनके मन में विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी के लिए बहुत सम्मान है. गंभीर से जब यह पूछा गया कि ऐसी बातें अक्सर सामने आती हैं कि गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी को पसंद नहीं करते हैं? इस पर गंभीर ने कहा, “यह सारी बातें बकवास हैं. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. मैं यह बात आपके चैनल पर कह सकता हूं. मैं यह बात 138 करोड़ भारतीयों के सामने भी कह सकता हूं. अगर धोनी को कभी जरूरत पड़ी, भगवान करे कि उन्हें कभी जरूरत न पड़े. लेकिन अगर ऐसा होता है तो मैं पहला इंसान रहूंगा, जो उनके साथ खड़ा मिलेगा.”
धोनी अच्छे खिलाड़ी के साथ शानदार इंसान: गंभीर
गंभीर ने कहा, “उन्होंने (धोनी) जो भारतीय क्रिकेट के लिए किया है. वो वाकई शानदार है. आपका खेल को देखने का तरीका या नजरिया जुदा हो सकता है और मेरा अलग हो सकता है. जब वह कप्तान थे, तब मैं उप-कप्तान था और उनके कप्तान रहते शायद सबसे लंबे समय तक उनका उप-कप्तान रहा हूं. हम हमेशा टीम के लिए खेले. वह शानदार खिलाड़ी रहे हैं और इंसान भी.”
Women’s World Cup: मिताली-हरमन-यास्तिका की फिफ्टी गईं बेकार, बड़ा स्कोर बनाकर भी हारा भारत
On This Day: पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीता T20 वर्ल्ड कप मैच, आपको याद है 2014 का वो मुकाबला
‘धोनी तीन नंबर पर खेलते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ते’
पूर्व भारतीय ओपनर ने आगे कहा कि अगर धोनी अपने करियर में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते, तो कई सारे रिकॉर्ड तोड़ देते. इसका सबूत है, नंबर-3 पर धोनी की कई आतिशी पारियां. धोनी ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए पहला वनडे शतक बनाया था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2005 में विशाखापट्टनम वनडे में 3 नंबर पर खेलते हुए 148 रन की आतिशी पारी खेली थी. इसी साल श्रीलंका के खिलाफ जयपुर वनडे में नंबर-3 पर खेलते हुए नाबाद 183 रन बनाए थे, जो उनका सर्वोच्च स्कोर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gautam gambhir, Ms dhoni, Team india