टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को लेकर गौतम गंभीर ने दी तीखी प्रतिक्रिया. (News18)
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में शुरुआत शानदार तरीके से की, जिसके बाद आईसीसी ट्रॉफी को लेकर सभी की उम्मीदें उजागर हो चुकी थीं. लेकिन टीम ने हर बार की तरह एक बार फिर टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले में घुटने टेक दिए. वर्ष 2013 से टीम इंडिया के खाते में एक भी आईसीसी का खिताब नहीं आया है. वहीं, इस बार भी टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गई.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविण को भी निशाना बनाया गया. टी20 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद कई दिग्गजों ने इंडियन प्रीमियर लीग को इसकी वजह बताया. उनका मानना था कि आईपीएल के कारण ही खिलाड़ी आईसीसी इवेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. इस मुद्दे को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर ने अपने विचार साझा किए हैं और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के प्रति अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
खराब प्रदर्शन के खिलाड़ी खुद जिम्मेदार हैं- गौतम गंभीर
पूर्व दिग्गज ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘आईपीएल सबसे बेस्ट चीज है जो भारतीय क्रिकेट में हुई है. मुझे यह समझ नहीं आता कि जब टीम इंडिया खराब प्रदर्शन करती है तो लोग आईपीएल को दोषी क्यों बताते हैं. ये सरासर गलत है. अगर हम आईसीसी टूर्नामेंट्स में बेहतर नहीं करते हैं तो फिर टीम के खिलाड़ियों को और उनके प्रदर्शन को लेकर जिम्मेदार ठहराइए. आईपीएल पर सवाल उठाना सही नहीं है.’
क्या विराट कोहली टी20 फॉर्मेट से पहले लेंगे संन्यास? सोशल मीडिया पोस्ट ने बड़ाई फैंस की धड़कने
2013 से लगातार फाइनल और सेमीफाइनल में भारत को मिल रही हार
टीम इंडिया ने एमएस धोनी की अगुआई में आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया था. उसके बाद से लगातार भारत को सेमीफाइनल और फाइनल में शिकस्त मिल रही है. 2014 में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका ने मात दी. उसके बाद 2015 वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, 2016 में टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल भारतीय टीम हार गई. जबकि 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दी. 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और इस साल भी सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम शुरू में ही बाहर हो गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gautam gambhir, IPL, T20 World Cup 2022, Team india