गौतम गंभीर ने कमेंट्री के दौरान क्विंटन डी कॉक को लेकर कही मजेदार बात (PTI)
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड को टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत ही बेकार साबित हुई. क्योंकि कोई भी बैटर ने इस पिच पर ज्यादा स्कोर नहीं कर सका. यह तक कि न्यूजीलैंड की टीम मात्र 99 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इस खराब पिच पर पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने भी तंज कसा है. उन्होंने इस पिच को लेकर क्विंटन डी कॉक के उपर एक मजेदार बात कही.
गौतम गंभीर ने लाइव मैच में कमेंट्री के दौरान कहा, ” यदि क्विंटन डी कॉक इस पिच को देख लेंगे तो हो सकता है कि वह आईपीएल खेलने न आएं”, जबकि इसके बाद दूसरे कमेंटेटर मोहम्मद कैफ ने कहा, नहीं.. नहीं.. वह खेलने आएंगे. वह आईपीएल खेलने जरूर आएंगे.” बता दें कि क्विंटन डी-कॉक आईपीएल में लखनऊ के लिए ओपनिंग करते हैं. उन्होंने पिछले साल 15 मैचों में 508 रन बनाए थे.
IND vs AUS: ‘यह मुझे ता उम्र परेशान करेगा…’ कोहली का जिगरी टेस्ट सीरीज से पहले क्यों हुआ दुखी?
ENG vs SA 2nd ODI: 375 दिनों बाद अफ्रीकी कप्तान के बल्ले से निकला शतक! इंग्लैंड क्लीन स्वीप के करीब
गंभीर ने आगे कहा,” इस पिच पर मैच देखकर लग रहा है कि अमित मिश्रा को प्लइंग इलेवन में शामिल करना बेहद ही अहम साबित हो सकता है. वह इस साल लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए काफी योगदान दे सकते हैं. इसके बाद मोहम्मद कैफ ने कहा,” मैं लखनऊ की रणनीति समझ गया हूं. वह आईपीएल में युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा के साथ उतरेंगे.”
पांड्या ने पिच को बताया था सदमा देने वाला:
टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या को भी इस पिच पर बल्लेबाजी करना पसंद नहीं आया. हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा था कि यह पिच सदमा देने वाला था. दोनों ही विकेट टी20 के लायक नहीं थे.
.
Tags: Gautam gambhir, IPL, Lucknow Super Giants, Quinton de Kock