होम /न्यूज /खेल /'वर्ल्ड कप करीब, बार-बार ब्रेक लेना बंद करें..' वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी की रोहित-द्रविड़ को खरी-खरी

'वर्ल्ड कप करीब, बार-बार ब्रेक लेना बंद करें..' वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी की रोहित-द्रविड़ को खरी-खरी

भारत के लिए विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ी ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को बड़ी सलाह दी है. (AP)

भारत के लिए विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ी ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को बड़ी सलाह दी है. (AP)

रोहित शर्मा, विराट कोहली और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के बार-बार ब्रेक लेने को गौतम गंभीर ठीक नहीं मानते. उन् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

टीम इंडिया क्यों नहीं बड़े टूर्नामेंट जीत रही, गौतम गंभीर ने कारण बताया है
गंभीर ने कहा कि टीम के अहम खिलाड़ियों को एकसाथ क्रिकेट खेलनी होगी

नई दिल्ली. टी20 विश्व कप की हार के बाद अब टीम इंडिया का अगला बड़ा इम्तिहान वनडे विश्व कप में होगा. यह टूर्नामेंट अगले साल भारत में होना है.इसमें अब 10 महीने का ही वक्त बचा है. लेकिन, अब तक वो खिलाड़ी फाइनल नहीं हो पाए हैं, जो इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में जरूर भारत फुल स्ट्रेंथ स्क्वॉड के साथ उतरा था. हालांकि, गेंदबाजी में ऐसा नहीं था. इसी वजह से भारत यह सीरीज हार गया. अब पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने वनडे विश्व कप की तैयारी को लेकर बड़ी बात कही है.

उन्होंने रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को सलाह दी है कि वो बार-बार ब्रेक लेना बंद करें और अपनी ताकत पहचान कर विश्व कप की तैयारियों में जुट जाएं.

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा, ‘सबसे पहले आपको अपनी ताकत पहचाननी होगी. हमने बीते 1 साल में टीम में लगातार बदलाव किया है. फिर चाहें वनडे की बात हो या टी20. काफी खिलाड़ी आजमाए गए. हमारे पास कभी एक सेटल टीम नहीं रही. इससे ज्यादा अहम है कि कप्तान और कोच होने के नाते रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ लगातार ब्रेक नहीं ले सकते हैं, वो भी तब जब विश्व कप करीब है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और टीम के कोर खिलाड़ियों को अब ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट साथ खेलनी चाहिए. यह भी बार-बार ब्रेक नहीं ले सकते हैं.’

द्रविड़ ने टी20 विश्व कप के बाद ब्रेक लिया था
टी20 विश्व कप के फौरन बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी. उस टूर पर ब्रेक की वजह से राहुल द्रविड़ टीम के साथ नहीं गए थे. उनकी गैरहाजिरी में वीवीएस लक्ष्मण ने कोच की भूमिका निभाई थी.

विराट भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे
फिलहाल, विराट कोहली ब्रेक पर हैं. वो श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू हो रही टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, रोहित शर्मा की चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. इसलिए वो भी टी20 सीरीज के लिए नहीं चुने गए. हार्दिक पंड्या, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा नहीं थे. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी अब तक अपनी चोट से उबरे नहीं हैं. वहीं, दीपक चाहर भी हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं. यह इताना बताने के लिए काफी है कि भारत ने लंबे वक्त से एक सेटल टीम के साथ वनडे क्रिकेट खेली ही नहीं हैं.

क्यों बल्ले पर ऊं लिखकर खेलता है विदेशी खिलाड़ी? हनुमान जी का भी है भक्त, इसी साल की है शादी

फॉर्म-फिटनेस नहीं दे रही साथ तो क्या, IPL कमाई के मामले में रोहित ने धोनी को पीछे छोड़ा, जानें विराट किस नंबर पर

‘सेटल टीम नहीं होती, तो बार-बार बदलाव होते हैं’
गंभीर ने आगे कहा कि जब आपके पास एक फिक्स या सेटल टीम नहीं होती है, तो आप बार-बार बदलाव करने शुरू कर देते हैं. पिछले दो टी20 विश्व कप और यहां तक कि 50 ओवर के वर्ल्ड कप में भी यही हुआ है. ऐसे में अब भारत को पिछली गलतियों को सुधारकर एक फिक्स टीम के साथ खेलना चाहिए. खासतौर पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को विश्व कप तक साथ खेलना होगा. ताकि खिलाड़ियों का आपसी तालमेल बेहतर हो सके.

Tags: Gautam gambhir, ODI World Cup, Rahul Dravid, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें