होम /न्यूज /खेल /एमएस धोनी के जन्मदिन पर गौतम गंभीर की तस्वीर पर बवाल, बुरी तरह ट्रोल

एमएस धोनी के जन्मदिन पर गौतम गंभीर की तस्वीर पर बवाल, बुरी तरह ट्रोल

धोनी के जन्मदिन के मौके पर गौतम गंभीर क्यों ट्रोल हो रहे हैं (फोटो-गौतम गंभीर, साक्षी धोनी इंस्टाग्राम)

धोनी के जन्मदिन के मौके पर गौतम गंभीर क्यों ट्रोल हो रहे हैं (फोटो-गौतम गंभीर, साक्षी धोनी इंस्टाग्राम)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Birthday) का आज 40वां जन्मदिन है लेकिन इस मौके पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी फेसबुक क ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Birthday) आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. दुनियाभर से उन्हें जन्मदिन की बधाई मिल रही है. हालांकि उनके जन्मदिन के मौके पर पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. गौतम गंभीर के ट्रोल होने की वजह भी बेहद दिलचस्प है. दरअसल गंभीर ने धोनी के जन्मदिन के मौके पर अपनी फेसबुक कवर फोटो बदली जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा. गौतम गंभीर ने बुधवार को अपनी फेसबुक कवर फोटो पर वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल से जुड़ी एक फोटो लगाई. फोटो में गौतम गंभीर बल्ला दिखा रहे हैं. दरअसल बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप 2011 फाइनल में 97 रनों की पारी खेली थी. फैंस को ये फोटो देखकर लगा कि गौतम गंभीर ये बताना चाह रहे हैं कि वर्ल्ड कप 2011 जिताने में धोनी के अलावा उनका भी योगदान रहा है. हालांकि धोनी के चाहने वालों ने गंभीर को बुरी तरह ट्रोल कर दिया.

    एक फैन ने तो गंभीर की फोटो को शर्मनाक करार दिया. वहीं एक फैन ने लिखा कि 'धोनी की सबसे बड़ी खासियत यही है कि वो शांत रहते हैं और रिटायरमेंट के बाद वो उन लोगों पर ध्यान नहीं देते जो उनके खिलाफ एक एजेंडे के तहत काम कर रहे हैं.'

    गौतम गंभीर ने बदली अपनी कवर फोटो


    गौतम गंभीर बुरी तरह ट्रोल


    धोनी के खिलाफ कई 'गंभीर' बयान दे चुके हैं गौतम
    बता दें धोनी और गौतम गंभीर के बीच 36 का आंकड़ा माना जाता है. गंभीर ने कई बार ये बात कही है कि 2011 का वर्ल्ड कप सिर्फ धोनी की वजह से नहीं जीते. बता दें फैंस और मीडिया अकसर धोनी की नाबाद 91 रनों की पारी और उनके सिक्स को काफी तवज्जो देते हैं वहीं उसी खिताबी मुकाबले में गौतम गंभीर ने भी श्रीलंका के खिलाफ 97 रनों की पारी खेली थी. गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप जिताने में युवराज, जहीर समेत पूरी टीम का हाथ था सिर्फ धोनी का नहीं.

    एमएस धोनी को वर्ल्ड कप खेलते देखना नहीं चाहते थे राहुल द्रविड़!

    बता दें गौतम गंभीर ने धोनी की कप्तानी पर भी कई बार सवाल खड़े किये. गंभीर ने कहा था कि धोनी को अच्छी टीम विरासत में मिली थी इसीलिए उनके लिए कप्तानी आसान थी. गंभीर के मुताबिक टीम इंडिया को सौरव गांगुली ने खड़ा किया था.

    Tags: Cricket news, Gautam gambhir, Hindi Cricket News, Ms dhoni

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें