मैक्सवेल ने दिया सहवाग को करारा जवाब, कह दी बड़ी बात (साभार-मैक्सवेल-सहवाग इंस्टाग्राम)
मैक्सवेल का सहवाग को जवाब
ग्लेन मैक्सवेल ने वीरेंद्र सहवाग के कमेंट पर कहा कि उन्हें ये सुनकर जरा भी हैरानी नहीं हुई. मैक्सवेल बोले कि सहवाग ने ऐसा पहली बार नहीं किया है वो पंजाब के मेंटॉर के तौर पर भी ऐसी बातें कह चुके हैं. मैक्सवेल ने कहा, 'कोई बात नहीं. वीरू मुझे पसंद नहीं करते हैं और इसको लेकर वो काफी ज्यादा बोलते हैं. उन्हें जो अच्छा लगता है वो कह सकते हैं. ऐसे बयानों के चलते वो मीडिया में खबरों में बने रहते हैं तो ठीक है. मैं ऐसी चीजों से निपटकर आगे बढ़ जाता हूं.'
बता दें वीरेंद्र सहवाग ने फेसबुक पर जारी वीडियो में ग्लेन मैक्सवेल को 10 करोड़ की चीयरलीडर और कामचोर कह दिया था. सहवाग ने मैक्सवेल के लिए कहा था, ' ये 10 करोड़ की चीयरलीडर पंजाब को बहुत भारी पड़ गया. पिछले कुछ सीजन में मैक्सवेल का रिकॉर्ड कामचोरी करने का रहा है और इस सीजन में उन्होंने इसका रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.'
'रोहित शर्मा का वनडे-टी20 सीरीज नहीं खेलना ऑस्ट्रेलिया के अच्छा लेकिन भारत के पास केएल राहुल है'
ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2020 में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया. उन्होंने 13 मैचों में 15.42 की औसत से महज 108 रन बनाए. वो पूरे सीजन में एक भी छक्का नहीं लगा सके. हालांकि अब ग्लेन मैक्सवेल टीम इंडिया के खिलाफ अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Glenn Maxwell, India vs Australia 2020, Virender sehwag