ग्रीम स्वान ने पकड़ा हैरान कर देना वाला कैच. (Graeme Swann Instagram)
नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने जरुर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. लेकिन उनकी फिटनेस अब भी कमाल की है. इसका ताजा उदाहरण उन्होंने टी10 यूरोपीय क्रिकेट मैच में अपनी उम्दा क्षेत्ररक्षण से दिया है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के एक मुकाबले में इटली और स्विट्जरलैंड (Italy vs Switzerland) की भिड़ंत चल रही थी. इस दौरान बल्लेबाज ने एक गगनचुंबी शॉट लगाया जो सीधे स्टेडियम के पार चली गई.
दर्शकदीर्घा में खड़े स्वान ने इस दौरान एक लंबी दौड़ लगाते हुए गेंद को लपक लिया. कैच लपकने के बाद वह काफी खुश नजर आए और उन्होंने कुछ दूर दौड़कर अनोखे अंदाज में जश्न मनाया. इस पल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को यूरोपीय क्रिकेट ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘और स्वान ने एक और कैच लपक लिया है!’
And @Swannyg66 grabs another one! Absolute scenes in Cartama😄 #EuropeanCricketChampionship #ECC22 #CricketinSpain pic.twitter.com/edTwcCrKPQ
— European Cricket (@EuropeanCricket) October 6, 2022
यह भी पढ़ें- Women’s Asia cup 2022: बांग्लादेश पर अकेले भारी पड़ी शेफाली वर्मा, धमाकेदार जीत से टीम इंडिया की वापसी
इटली और स्विट्जरलैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में इटली को जीत मिली. इस मुकाबले में इटली के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा. आमिर शरीफ ने जहां 24 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए. वहीं उनके साथी सलामी बल्लेबाज राजमणि सिंह ने 18 गेंदों में 51 रनों का योगदान दिया. इसके अलवा बलजीत सिंह ने महज 17 गेंदों में 50 रनों की विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेली.
इटली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाने में कामयाब रही. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्विट्जरलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 102 रन ही बना सकी.
बता दें पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर स्वान अपने क्रिकेट करियर को साल 2013 में अलविदा कहने के बाद अब कमेंटेटर और विश्लेषक के रूप में नजर आते हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 136 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनको 236 पारियों में 406 सफलता हाथ लगी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: England, Italy, Switzerland
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं सर्वाधिक टी20 मुकाबले, टॉप 5 में कोहली और धोनी का भी नाम शामिल
लखनऊ में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी! सूर्य, पंड्या, किशन ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब, मैच शुरू होने से पहले जान लें सबकुछ
3 लोगों से मिला धोखा, 1 के लिए तो 10 साल तक करती रहीं इंतजार; फिर भी तब्बू ने नहीं रचाई शादी