होम /न्यूज /खेल /CSK vs GT: Dream 11 टीम में दिग्गज ऑलराउंडर को बनाए कप्तान, 3 बैटर को करें शामिल, हो सकते हैं मालामाल!

CSK vs GT: Dream 11 टीम में दिग्गज ऑलराउंडर को बनाए कप्तान, 3 बैटर को करें शामिल, हो सकते हैं मालामाल!

गुजरात और चेन्नई के बीच मुकाबले से होगी IPL 2023 की शुरूआत. PTI

गुजरात और चेन्नई के बीच मुकाबले से होगी IPL 2023 की शुरूआत. PTI

IPL 2023: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच आईपीएल 2023 का पहला मैच खेल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गुजरात टाइटंस और सीएसके के बीच आईपीएल 2023 का पहला मैच
ड्रीम 11 में इन खिलाड़ियों को शामिल कर जीत सकते हैं मोटी रकम

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें आपस में भिड़ने के लिए तैयार है. अभी तक का रिकॉर्ड देखें तो हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स पर हावी रही है. टीम ने 2 में से 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अगर आप ड्रीम 11 टीम बनाने की सोच रहे हैं तो एक परफेक्ट टीम बनाने में हम आपकी मदद करेंगे.

सबसे पहले बात करते हैं कप्तान की. आज के मैच में कप्तान के रूप में सबसे अच्छा विकल्प हार्दिक पंड्या हो सकते हैं. हार्दिक पांड्या अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 40 रनों की पारी खेली थी. वह गेंदबाजी भी बेहतरीन कर रह हैं. ऐसे में उन्हें कप्तान बनाना परफेक्ट होगा.

उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल बेहतर विकल्प हो सकते हैं. उन्होंने पिछले कुछ समय में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में उन्हें उपकप्तान बनाना अच्छा होगा.

IPL 2023: पहले मैच में CSK को GT के एक खिलाड़ी से रहना होगा सावधान! पिछले साल फिफ्टी ठोक छीनी थी जीत

विकेटकीपर के रूप में महेंद्र सिंह धोनी पहला विकल्प हो सकते है. लेकिन उनके पहले मैच खेलने पर संशय बना हुआ है. अगर वह नहीं खेले तो गुजरात के ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपर बनाना अच्छा विकल्प होगा. उन्होेंने पिछले साल फिफ्टी ठोक गुजरात को जीत दिलाई थी.

बल्लेबाजी की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे और केन विलियम्सन एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन होगा. यह सभी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं.

GT vs CSK: IPL का पहला मैच गुजरात और चेन्नई के बीच, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें किस टीम का पलड़ा भारी

ऑलराउंडर पर नजर डालें तो बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा को चुनना बेहतर होगा. राशिद खान, मोहम्मद शमी और मिचेल सैंटनर गेंदबाजी का बेहतर विकल्प हो सकते हैं. यह तीनों आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. राशिद खान ने पिछले कुछ सालों में बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है.

फाइनल ड्रीम 11 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), महेंद्र सिंह धोनी / ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, राशिद खान, मोहम्मद शमी और मिचेल सैंटनर

Tags: Csk, Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL 2023, Shubman gill

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें