महेंद्र सिंह धोनी दो साल तक सीएसके पर बैन के दौरान अन्य टीम से खेले. (BCCI)
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच खेलने जा रही है. धोनी के पास पांचवीं बार आईपीएल टाइटल जीतने का मौका है. सीएसके पर दो साल का बैन लगा था. इन दो सालों के दौरान ही माही अन्य टीम से खेले. अन्यथा उनका पूरा आईपीएल करियर चेन्नई की टीम से शुरू हुआ और एक बात तय है कि उनके आईपीएल करियर का अंत सीएसके के साथ ही होगा. टीम में माही के साथ खेल चुके हरभजन सिंह ने उनसे जुड़े एक किस्से के बारे में बताया.
सीएसके और महेंद्र सिंह धोनी के बीच बेहद खास कनेक्शन है. यही वजह है कि बीते दिनों स्वयं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की तरफ से भी यह बयान सामने आया था कि धोनी उनके राज्य के गोद लिए बेटे जैसे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर सीएसके में धोनी संग खेल चुके हरभजन सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. कमेंट्री के दौरान के वीडियो में भज्जी बता रहे हैं कि सीएसके में वापसी के वक्त माही रो पड़े थे.
View this post on Instagram
विराट कोहली सोशल मीडिया पर RCB फैन्स को कर रहे थे संबोधित, शुभमन गिल बीच में कूदे! मचा दी खलबली
भारत को टी20 और वनडे विश्व कप जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार आईपीएल खिताब भी जिता चुके हैं. चेन्नई आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है. सीएसके को इस मुकाम तक पहुंचाने का श्रेय माही को ही जाता है.
.
Tags: Chennai super kings, Harbhajan singh, IPL 2023, Ms dhoni